• Mon. Sep 16th, 2024

त्योहारों पर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

ByCreator

Sep 8, 2022    150828 views     Online Now 431

Petrol Diesel Price On Festivals : त्योहारी ( Festivals ) सीजन में आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है ! वैश्विक बाजार में कच्चे तेल ( Crude Oil ) की बिकवाली से आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में कमी आ सकती है !

Petrol Diesel Price On Festivals

Petrol Diesel Price On Festivals

Petrol Diesel Price On Festivals

उम्मीद की जा रही है! कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में 2 रुपये से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है ! फिलहाल वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल ( Crude Oil Price Per Barrel ) से नीचे कारोबार कर रहा है ! वहीं, कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil ) में करीब 5 फीसदी की गिरावट का भी दबदबा है !

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का पड़ेगा असर

कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट का भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ! देश में कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में कमी आएगी! इससे खुदरा महंगाई दर ( Inflation Rate ) में भी कमी आएगी !

मंदी की आशंका है

कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट का कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी है ! इसके अलावा चीन में लॉकडाउन की वजह से मंदी की भी आशंका है ! आपको बता दे! कि चीन भारत के सबसे बड़े आयातकों में से एक है ! इसका सीधा असर मांग पर पड़ेगा !

आइए जानते है! आज की ताजा दरे

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
See also  आसान बिजनेस शुरू कर बनें लखपति, इस मशी

22 मई से कोई बदलाव नहीं : Petrol Diesel Price On Festivals

आपको बता दें कि 22 मई को सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol And Diesel Price ) में बदलाव हुआ था ! हालांकि, इसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय में भी कच्चे तेल ( Crude Oil ) की कीमतों में बदलाव आया है |

यह भी जानें :- 

Post Office High Return Scheme बना देगी 24 लाख का मालिक, जानें कितना करना होगा मंथली निवेश

Post Office Saving Account Interest Rate : खाता खोलने से पहले जान लें नियम, और महत्वपूर्ण बातें

EPFO Good News : कर्मचारियों को 28 सितंबर को मिलेगी खुशखबरी, चेक करें कितना बढ़ेगा वेतन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL