• Tue. Jun 6th, 2023

‘Pushpa 2’ में क्या नजर आएगा सामंथा का ‘Oo Antava’ जैसा होगा किलर डांस? जानिए एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Apr 11, 2023

साल 2021 की ब्‍लॉकस्‍टर फिल्‍म ‘पुष्पा’ में सामंथा ने Allu Arjun के साथ ‘ऊ अंटावा’ गाने में किलर डांस किया था. समांथा और Allu Arjun की केमिस्‍ट्री को खूब पसंद किया गया. लोग आज भी उस आइटम नंबर को नहीं भूल पाए हैं, ऐसे में जब ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्‍ट लुक वीडियो और फिर टीजर रिलीज किया, तो फैंस के मन में यह भी सवाल उठ गया की क्या इसमें सामंथा का जलवा देखने को मिलेगा, इस पर खुद सामंथा रुथ प्रभु चुप्पी तोडी है.

‘Pushpa 2’ के पोस्टर और टीजर के बाद लोग इस फिल्म के गाने की रास्ता देख रहे है. पुष्पा का हर गाना आज भी पार्टी की जान बना हुआ है, ऐसे में ‘ऊ अंटावा’ गर्ल को भी लोग मिस कर रहे हैं. सामंथा ने फिल्म में अपनी एंट्री से जुड़ी चर्चा पर ब्रेक लगाते हुए यह साफ कर दिया है की वह अब तक इस पार्ट का हिस्सा नहीं हैं. एक्‍ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा से पूछा गया कि क्या वह ‘Pushpa 2’ का हिस्सा बनने जा रही हैं? इस पर जवाब देते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा कि नहीं, वह अभी तक फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं. इंटरव्‍यू के दौरान सामंथा से कहा गया कि ‘पुष्पा’ में उन्‍हें खूब पसंद किया गया, इस पर सामंथा ने बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘यदि आप मुझसे यह पूछना चाह रहे हैं कि मैं फिल्‍म के सीक्‍वल में हूं या नहीं, तो मेरा जवाब नहीं है. मैं इस फिल्‍म में कोई गाना नहीं कर रही हूं.’ Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

7 अप्रैल को टीजर हुआ रिलीज

‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने 7 अप्रैल को फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक वीडियो और फिर टीजर रिलीज किया है. इसे देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है. मेकर्स ने अल्‍लू अर्जुन का फिल्‍म से जो नया पोस्टर रिलीज किया है, उसमें वह एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं. यह बहुत हद तक ‘कांतारा’ में दिखाए गए देवी अवतार की तरह है. लोग फिल्म की स्टोरी में आने वाले बदलाव को देखना और जानना चाह रहे हैं. वहीं रश्मिका के फिल्म के पोस्टर को देख साफ हो गया की श्रोवल्ली के रोल में वही नजर आने वाली हैं. अब देखने की बात यह है की क्या एन मोमेंट में सामंथा के आइटम सॉन्ग की एंट्री होती है की नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed