कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरीस (Nitin Gadkari) 15 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ग्वालियर वासियों को 1500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। गडकरी नदी पर बनने वाले प्रदेश में की पहली एलिवेटेड रोड की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivra) भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाने का टास्क पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया गया है। भाजपा इस अवसर पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रही है। वहीं अधिक लोगों को लाने के टारगेट पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
इस फर्जी महिला एसडीएम के कारनामे सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, PSC में असफल होने के बाद शुरू किया ठगी का धंधा, एक गलती ने खोल दी पोल
15 सितंबर के दिन ग्वालियर को 1500 करोड़ से ज्यादा ले विकास कार्यो की सौगात मिलने जा रही है। इस दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आएंगे। गडकरी नदी पर बनने वाले प्रदेश के पहले एलिवेटेड रोड की नींव रखेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। ऐसे में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Gwalior in-charge minister Tulsiram Silawat) और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। शहर के एक होटल में गुरुवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने साथ लोगों को लाने के लिए टारगेट दिया गया है। बूथ से लेकर मंडल तक और अलग-अलग मोर्चों को यह जिम्मेदारी दी गई है।
बड़ी खबरः मुकुल वासनिक की जगह जेपी अग्रवाल मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए
कार्यकर्ताओं को टारगेट देने से कुछ नहीं होगाः कांग्रेस
वहीं कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए दिए गए टारगेट पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar) ने कहा कि कार्यकर्ताओं को टारगेट देने से होगा क्या? क्योंकि निकाय चुनाव के दौरान भी देखा गया था कि जब सीएम शिवराज सिंह आम सभा को संबोधित करने आए थे तो उस दौरान कुर्सियां खाली पड़ी रही थी। ऐसे में कार्यकर्ताओं को टारगेट देने से कुछ नहीं होने वाला।
‘साहब…मुझे डॉक्टर ने जूतों से पीटा’: जिला समन्वयक ने हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत, CCTV खोलेगा डॉक्टर के HIT WITH SHOES का राज
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरा संगठन मेहनत कर रहाः तुलसीराम सिलावट
वहीं 15 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि उस दिन एक बड़ी सौगात ग्वालियर को मिलने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरा संगठन मेहनत के साथ काम कर रहा है। कांग्रेस के तंज पर प्रभारी मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।
जूनियर ने सीनियर को पीटाः मॉडल हाई स्कूल में 10वीं और 12वीं के छात्र भिड़े, एक छात्र को आई गंभीर चोटें, प्रिंसिपल ने बैठाई जांच
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus