• Sat. Jul 27th, 2024

छोटे शहरों में इन बिजनेस से होगी मोटी कमाई

ByCreator

Sep 15, 2022    150820 views     Online Now 291

Small Town Business Ideas : छोटे शहरों में इन बिजनेस आइडिया से होगी मोटी कमाई | आज कल ज्यादा तर लोग छोटे शहरों में रह कर अपना बिजनेस (Start Own Business) शुरू करने की चाह रखते हैं! ऐसे में ज्यादा तर लोग यही सोचते हैं कि उनको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) मिल जाएं, जिनको वो लो कोस्ट ( Low Cost Business Ideas ) में शुरु कर सकें और आसानी से अच्छा खासा (Good Income) पैसा कमा सके!

Small Town Business Ideas : छोटे शहरों में इन बिजनेस आइडिया से होगी मोटी कमाई

Small Town Business Ideas

Small Town Business Ideas

ऐसे में हम उन लेगों की मदद करते हैं, जो अपना बिजनेस करने की चाह रखते हैं! हम उन सभी के लिए ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) लेकर आते हैं, जो उनके बेहद काम आते हैं! आज भी हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया ( Small Scale Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप कम लागत (Low Investment Business) में शुरू कर सकते हैं इनसे आप अच्छा पैसे (Good Income) कमा सकते हैं!

1). पानी पूरी, चाट बेचने का बिजनेस (Business of Selling Pani Puri, Chaat)

चाहें कोई छोटा शहर हो या बड़ा! कोई गांव हो या गली मोहल्ला लोगों को चाट खाना बेहद पसंद होता है! ऐसे काफी लोग हैं जो शाम को घर घूमने निकल जाते हैं और चाट और पानी पूरी खाकर ही घर लौटते हैं! अगर आप किसी छोटे टाउन या गांव में रहते हैं और बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पानी पूरी, चाट बेचने का बिजनेस (Business of Selling Pani Puri, Chaat) आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है!

See also  9 July ka Meen Tarot Card: मीन राशि वालों को करियर व्यापार में होगा लाभ, करीबियों से बढ़ेगा तालमेल | Today Pisces Tarot Card Reading 9 July 2024 Tuesday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की बड़ी जगह या बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती! आप इसको एक छोटी सी जगह में भी कर सकते हैं और कम लागत (Low Cost Business) में कर सकते हैं! ये बेहद ही मुनाफे वाला ( Good Earning Business ) बिजनेस है! आप इस काम को किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह में कर सकते हैं जहां लोग घूमने और खाने पीने आते हैं!

2. स्टेशनरी या किताब की दुकान का बिजनेस (Stationery or Bookstore Business)

जगह छोटी हो या बड़ी! शहर हो या गांव!!!! किताबों की जरूरत हर कहीं होती हैं! ऐसे में अगर आपके दिमाग में अपना बिजनेस (Start Own Business) करने का आइडिया चल रहा है तो स्टेशनरी और किताब दुकान का बिजनेस (Stationery or Bookstore Business) आपके लिए प्रोफिटेबल साबित हो सकता है! आप इस काम को भरी हुई मार्केट में या किसी भी स्कूल के आस-पास खोल सकते हैं, ताकि बच्चों और बड़ो तक किताबे आसानी से पहुंच सके!

आपके लिए ये बिजनेस बेस्ट (Best Business) रहेगा! इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं औक धीरे-धीरे बड़ा कर सकते हैं! आप इस काम की शुरूआत कम लागत (Low Cost Business) में कर सकते हैं और कुछ समय बाद इससे अच्छा मुनाफा (Good Earning) कमा सकते हैं!

3). कारपेंटर का काम (Carpenter Business)

हर घर में दरवाजा, खिड़की, कुर्सी, टेबल, आलमारी इन सबी चीजों की जरूरत होती है! इनके बिना तो किसी का काम नहीं चलता! ऐसे में अगर आपके दिमान में बिजनेस (Business) करने का कोई ख्याल आ रहा है तो आपके लिए कारपेंटर का काम (Carpenter Business) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है! गांव हो या शहर लोग लकड़ियों का कुछ ना कुछ सामान बनवाते ही रहते हैं! खासकर शादी, व्याह के अवसरों पर बेटी को देने के लिए कई तरह के सामना बनवाए जाते हैं!

See also  कारण बताओ नोटिस जारी: उपयंत्री, पीसीओ, सरपंच-सचिव और ग्राम रोजगार सहायक से 3 लाख से अधिक की वसूली, ये है वजह

Small Town Business Ideas :  आमतौर पर कारपेंटर को सामान बनाने के लिए इमारती लकड़ियां दी जाती है, नहीं तो कारपेंटर अपने खुद के पास मौजूद लकड़ियों से कुर्सी टेबल आदि चीजें बनाता है और बलदे में अच्छा मुनाफा ( Good Earning ) कमाता है! अगर आपमें लकड़ी के दरवाजे, खिड़की, इत्यादि बनाने की कला है तब ये काम आपके लिए बेस्ट ( Best Business ) रहेगा!

यह भी जानें :- 

PM Kisan Yojana Date : इस तारीख को मिलेगी 12 वीं क़िस्त , किसान ऐसे चेक करें स्टेटस

e-SHRAM Card Payment Available : श्रमिकों के खातें में आएँ 1-1 हज़ार , ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Mudra Loan Yojana 2022 Update : मुद्रा योजना में ले सकतें है 10 लाख का लोन, देखें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL