• Sun. Apr 28th, 2024

एक्शन मोड में एसडीएम, 110 क्विंटल धान जब्त, धान खरीदी केंद्रों में कार्यवाही से बिचौलियों में मचा हड़कंप

ByCreator

Jan 12, 2024    150812 views     Online Now 271

संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी लगातार धान खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण कर रहे, ताकि किसानों के साथ किसी प्रकार से छल ना हो. दरअसल खुड़िया धान खरीदी केंद्र में पिछले वर्ष भी वनांचल के किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन के आधार पर धान बेचने के मामले सामने आए थे, जिसमें एफआईआर दर्ज के साथ ही हजारों क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही अधिकारी ने की थी. इस बार भी अफसर किसानों की शिकायत के बाद एक्शन मोड में दिख रहे. एसडीएम ने धान खरीदी केंद्रों से 110 क्विंटल धान जब्त किया है.

धान खरीदी की शुरुआत होते ही फर्जी किसान यानी बिचौलिए सक्रिय हैं. उनके द्वारा पंजीकृत वनांचल के किसानों के पर्ची में खेती के बगैर ही धान बेचा जा रहा था, जिस पर एसडीएम कार्यवाही कर रहे. जानकारी के मुताबिक लोरमी तहसील के धान उपार्जन केन्द्र खुड़िया का आज SDM प्रवीण तिवारी, मंडी उप निरीक्षक हर्षवर्धन पाटले एवं पटवारी प्रकाश कुमार वर्मा एवं रमन कतलम की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि चंदर सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह निवासी ग्राम कटामी द्वारा कुल 54 क्विंटल (135 बोरी) सुरही गांव के व्यापारी श्यामलाल से लेकर धान खरीदी केन्द्र खुड़िया में बेचने लाया गया, जिसे एसडीएम के निर्देश पर हर्षवर्धन पाटले मंडी उप निरीक्षक लोरमी ने उक्त धान को जब्त कर धान खरीदी प्रभारी खुड़िया के सुपुर्द किया.

इसी प्रकार जोहन पिता स्व. तिहारी निवासी ग्राम सुरही द्वारा कुल 33.60 क्विंटल (84 बोरी) धान लाया गया था, जिसमें से 10 बोरी मात्र (04 क्विंटल) जोहन का पाया गया, बाकी 74 बोरी धान (29.60 क्विंटल) उसके गांव के व्यापारी दानसिंह ठाकुर का होना पाया गया. बिरसो पति जैतू निवासी ग्राम बोईरहा द्वारा कुल 63 बोरी धान (25.60 क्विंटल) लाया गया था, जिसमें से 13 बोरी (5.20 क्विंटल) व्यापारी मंजू ग्राम बोईरहा से लाया गया था. उक्त धान को मंडी उप निरीक्षक ने SDM के निर्देश से जब्त कर धान खरीदी प्रभारी खुड़िया के सुपर्द किया.

कार्यवाही से बिचौलियों में हड़कंप

धान उपार्जन केन्द्र अखरार में तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत, मंडी उप निरीक्षक देवराज जगत, पटवारी राकेश साहू के संयुक्त दल ने आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां ग्राम अखरार के किराना व्यापारी अश्विनी पिता रंजन जायसवाल के दुकान में 15 क्विंटल अवैध धान एवं गुलजारी लाल पिता जनकराम जायसवाल के दुकान में 07 क्विंटल धान इस प्रकार कुल 22 क्विंटल धान की जप्ती मंडी अधिनियम के तहत की गई. इस प्रकार आज दोनों धान खरीदी केन्द्रो से कुल मिलाकर 110.80 क्विंटल धान को जब्त किया गया. इधर निर्देश पर एसडीएम लोरमी प्रवीण तिवारी ने भालूखोंदरा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि समिती प्रबंधक द्वारा खरीदी की गई धान की बोरियों को बहुत ही अव्यवस्थित तरीके से रखा गया था. धान की बोरियों की कोई स्टेकिंग भी नहीं की गई थी बल्कि सिंगल लेयर में सम्पूर्ण स्थल में धान की बोरियों को बेतरतीब रखा गया है, जिसके कारण कृषकों को बहुत असुविधा हो रही है. धान खरीदी केंद्र के पास रिक्त स्थल भी उपलब्ध है, लेकिन समिती प्रबंधक द्वारा उसका उपयोग ही नहीं किया जा रहा है.

अव्यवस्था देखकर एसडीएम ने बहुत नाराजगी जताई और समिती प्रबधक को फटकार लगाकर तत्काल व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया, ताकि कृषकों को कोई असुविधा न हो सके. एसडीएम ने समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. वहीं इस दौरान लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी ने धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL