• Thu. Mar 23rd, 2023

शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नर (Bhopal Police Commissioner) कार्यालय में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किन्नरों ने पुलिस हाय-हाय के लगाए नारे लगाए। काजल बंबईया किन्नर समेत दूसरे बदमाशों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सुरैया किन्नर गुट ने प्रदर्शन किया। किन्नरों ने बाल काटने और अड़ीबाजी करने का भी आरोप लगाया।

लाल-पीली साड़ी वाली महिलाओं का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: बाल पकड़कर महिला को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा, VIDEO देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

किन्नरों ने काजल बंबईया और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं करने पर गृहमंत्री के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी। पुलिस कमिश्नर मकरंद किन्नरों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी पुलिस कमिश्नर कार्यालय से हटे।

Viral Video: युवक नग्न होकर बिजली तारों से झुलते हुए दिखाए करतब, इधर दो महिलाओं ने देसी स्टाइल में की फाइटिंग

वहीं सुरैया किन्नर गुट ने काजल बंबइया के वीडियो जारी किया है। वीडियो में काजल बंबइया और उसके साथी सुरैया किन्नर के घर जाते बताए जा रहे हैं। सुरैया किन्नर गुट के सदस्य के बाल काटने के आरोप लगाने वाला वीडि.यो जारी किया है।

नगर निगम एडिशनल कमिश्नर के घर चोरीः चोर 50 हजार रुपए का सामान चोरी किया, घटना CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed