• Fri. Mar 31st, 2023

महेश बाबू की फिल्म SSMB28 में नजर आ सकती हैं शिल्पा शेट्टी, देखने लायक होगी इनकी कैमिस्ट्री – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 19, 2022

Entertainment News : अभिनेता महेश बाबू की फिल्म SSMB28 की स्टारकास्ट को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है.
मेकर्स एक सीनियर अभिनेता को कास्ट करना चाहते है. डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास अपनी फिल्मों में सीनियर एक्ट्रेस को अहम रोल देते हैं.

उन्होंने अपनी पिछली रिलीज कई फिल्मों में सीनियर अभिनेत्री को कास्ट किया है. इसके लिए शिल्पा शेट्टी के नाम की भी चर्चा हो रही है. देखने की बात ये है कि शिल्पा शेट्टी इस फिल्म के लिए तैयार होती है कि नहीं. फिल्म में अगर शिल्पा की एक्टिंग शामिल होती है तो महेश बाबू और इनकी केमेस्ट्री देखने लायक होगी.

फिल्म SSMB28 में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी नजर आ सकती हैं. जिसमें उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एंट्री को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.

वहीं एक खास बात ये भी है कि फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर ले जाने के लिए शिल्पा शेट्टी की एंट्री फिल्म में खास मानी जा रही है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आने वाले दिनों में निकम्मा और हंगामा 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed