• Sat. Jul 27th, 2024

RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना हुआ चकनाचूर, गुजरात ने 6 विकेट से दर्ज की जीत , Gill का तूफानी शतक …

ByCreator

May 21, 2023    150822 views     Online Now 425

RCB vs GT IPL 2023: रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल लीग मैच का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है. मैच में Gill का तूफानी शतक देखने को मिला है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर बोला. कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीरे रही. गुजरात ने जल्दी ही एक विकेट साहा के रूप में गवां दिया. साहा 12 रनों की पारी खेलकर सिराज के शिकार होकर पवेलियन लौटे. हालांकि, गिल और विजयशंकर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शतकीय साझेदारी की. इस मैच में विजयशंकर ने 53 रन तो वहीं गिल ने 104 रनों की पारी खेली.

कोहली की बैक टू बैक सेंचुरी

विराट कोहली का बल्ला गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जमकर बोला. कोहली ने इस सीजन एक बाद एक 2 सेंचुरी जड़ दी है. आईपीएल में 2 लगातार सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले ये कारनामा शिखर धवन और जॉश बटलर ने किया है. इतना ही नहीं कोहली आईपीएल में सबसे अधिक 7 सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में कोहली के बाद आईपीएल में सेंचुरी जड़ने के मामले क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने आईपीएल में 6 सेंचुरी जमाई है. वहीं तीसरे नंबर पर बटलर काबिज है. बटलर के नाम 5 सेंचुरी दर्ज है.

See also  Surfshark VPN 3.0.2 Crack License Key [Full Version] 2022 Free

आरसीबी को कोहली का सहारा

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के दोनों ओपनर कोहली और डु प्लेसी ने तेज शुरुआत दी. दोनों एक बार फिर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की. तेजी से रन बनाने के चक्कर में फाफ डु प्लेसी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने मैक्सवेल ने भी 2 बड़े शार्ट लगाए. लेकिन जल्दी रन बनाने की होड़ में अपना विकेट 11 रनों के निजी स्कोर पर गवां बैठे. उसके तुरंत बाद आरसीबी को लोमरर के रूप में झटका लगा.

हालांकि, कोहली और ब्रेसवेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए छोटी सी साझेदारी की. इस दौरान ब्रेसवेल ने कुछ बड़े शार्ट्स लगाए. लेकिन ब्रेसवेल भी 26 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. आरसीबी को एक के बाद एक झटके लगते गए, लेकिन कोहली एक छोर पर डटे रहे और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. वहीं अंत तक खेलते हुए कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर इस सीजन की दूसरी सेंचुरी जमाई. इस दौरान कोहली ने 13 चौके और 1 छक्का जमाया. अनुज रावत ने 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके बदौलत आरसीबी ने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए. साथ ही शमी, यश दयाल और राशिद के हाथ 1-1 सफलता लगी.

इसे भी पढ़ें-

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL