• Sun. Dec 22nd, 2024

हनुमान जी की मूर्ति के सामने ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर सियासत: कांग्रेस ने मंच को गंगाजल से किया शुद्ध, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के साथ डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेसी – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 6, 2023    150830 views     Online Now 439

सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में हनुमान जी की मूर्ति के सामने ‘बिकिनी शो’ 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी का कांग्रेस मीडिया विभाग ने बहिष्कार किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रवक्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हनुमान जी और महिलाओं से जब तक वाजपेयी माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका बहिष्कार जारी रहेगा। वे उनके साथ किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि हितेश बाजपेयी ने बॉडी बिल्डिंग मे हुई अश्लीलता को हिंदू संस्कृति से जोड़ा है।

अनूपपुर गैंगरेप पीड़िता को कब मिलेगा न्याय ?: मां ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप, एसपी से बोली- 4 आरोपियों को बचा रही पुलिस

कांग्रेस के बहिष्कार पर हितेश वाजपेई का पलटवार

उधर कांग्रेस को अपने ऊपर हावी होता देख हितेश वाजपेई ने भी मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रियंका गांधी के पुराने बयान को ट्वीट कर उल्टा कांग्रेस पर निशाना साधा है। जिसमें लिखा है गंदी मानसिक रोगी कांग्रेसियों से प्रियंका भी परेशान ?

कांग्रेस ने मंच को गंगाजल से किया शुद्ध

सोमवार को कांग्रेस की ओर से महापौर पटेल सहित भाजपा नेताओं को सदबुद्धि की मनोकामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ धानमंडी स्थित हनुमान जी के मंदिर पर किया गया। पाठ के बाद सभी कांग्रेसी बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित विधायक सभा गृह पहुंचे। यहां गंगाजल छिड़क आयोजन स्थल को पवित्र किया। वहीं कांग्रेस के हनुमान चालीसा पाठ में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का पहुंचना, अब सियासी खेमे में सत्ताधारी पार्टी की धड़कन बढ़ा चुका है। साथ ही मंदिर के बाहर शहर विधायक चेतन्य काश्यप और मेयर प्रह्लाद पटेल के मुर्दाबाद के नारे लगे तो महापौर को रावण की संज्ञा दी गई, तो हिम्मत कोठारी का भी कहना है महिलाओं का अपमान हुआ।

वहीं इधर पूरे मामले के बाद भाजपा की सोशल मीडिया सेल एक्टिव होकर डेमेज कंट्रोल में लगी है। तो कांग्रेस अब इस मामले में शांत रहने वाली नहीं है उसका कहना है कि आंदोलन आगे जाएगा। 

See also  पोस्ट ऑफिस भी बनाता है करोड़पति, इन 3 योजना

ये है पूरा मामला

रतलाम में 5 मार्च को बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा आयोजन रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप और मेयर प्रहलाद पटेल द्वारा स्थानीय विधायक सभागृह में किया गया। शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। रविवार को दिनभर विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में बॉडी बिल्डर्स ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में 72 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भी भाग लिया। इस दौरान महिला बॉडी बिल्डर ने भी बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न कैटेगरी में पोज दिए जो विवाद का विषय बन गया।

MP: रेलवे स्टेशन पर 15 से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से फूटा कांग्रेस का गुस्सा, विधायक बोले- 15 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन

सभी महिला बॉडी बिल्डर जिस मंच पर प्रदर्शन कर रहीं थीं। वहीं स्टेज पर बजरंग बली की मूर्ति भी विराजित थी। बॉडी बिल्डिंग कास्ट्यूम पहने महिला बॉडी बिल्डर कई बार मूर्ति के आसपास नजर आईं और उसके सामने से भी गुजरीं। जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

ratlam hanuman vivad

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL