• Thu. Mar 23rd, 2023

होली से पहले पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप, उत्तर प्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 6, 2023

सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब परिवहन करते वाड्रफननगर चौकी पुलिस ने टाटा सफारी वाहन समेत कुल 80520 रुपए का 231 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया.

वाड्रफननगर चौकी पुलिस को 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा सफारी वाहन क्रमांक CG 13 UC 7426 से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर ग्राम बभनी, उप्र से वाड्रफनगर, छग की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भापुसे) के निर्देशन में और एएसपी सुशील नायक व एसडीओपी वाड्रफ नगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन मे वाड्रफनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद पासवान व स्टॉप ने वाड्रफनगर काष्ठागार के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर गाड़ी को रोका.

डुमरपान, थाना सनावल निवासी आरोपी चालक दयाशंकर गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता (30 वर्ष) के कब्जे अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की का 9 कार्टून (पेटी) के साथ पॉवर 10000 सुपर स्ट्रांग बियर का 304 केन कुल जुमला 231.2 लीटर कुल कीमती 80520 रुपए का अंग्रेजी शराब / बीयर और गाड़ी कीमत 5 लाख रुपए को जब्त किया गया है.

आरोपी दयाशंकर गुप्ता के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की तहत् कार्रवाई किया गया है. इस कार्रवाई में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद पासवान, सउनि बालेश्वर महानंदी, प्रधान आर. जुबलुन कुजुर, दीपक चौधरी, राजीव कुजुर, नरेश मिंज, आरक्षक संजय जायसवाल, शिव पटेल, जुगेश जायसवाल, अभिषेक पटेल, विरेन्द्र यादव, अनुज जायसवाल, दलसाय सिंह का योगदान रहा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed