• Sat. Jul 27th, 2024

किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर

ByCreator

Sep 15, 2022    150887 views     Online Now 309

PM Kisan Tractor Yojana Eligibility  :  मोदी सरकार किसानों ( Farmer ) की आय दोगुनी करने से लेकर किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है ! किसानों को कृषि कार्य के लिए भी कई प्रकार की मशीनों की आवश्यकता होती है ! ऐसे में पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) किसानों की जरूरत का हिस्सा है ! किसान ट्रैक्टर से जुताई और रोपण आदि जैसे कार्य करते हैं ! हालांकि, भारत में कई किसान ऐसे हैं जिनके पास आर्थिक तंगी के कारण ट्रैक्टर नहीं है ! इसलिए वे ट्रैक्टर ( Subsidy ) पर ले सकते हैं  !

PM Kisan Tractor Yojana Eligibility

PM Kisan Tractor Yojana Eligibility

PM Kisan Tractor Yojana Eligibility

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) के तहत सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है ! यह योजना उन किसानों ( Farmer ) के लिए है ! जिनके पास ज्यादा जमीन नहीं है यानी छोटी जोत वाले किसान ! किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए सरकार ये सभी उपाय कर रही है ! प्रदूषण मुक्त खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की खरीद पर 25 फीसदी की सब्सिडी ( Subsidy ) दे रही है. अभी यह छूट 600 किसानों को दी जानी है !

सरकार की ओर से कृषि में इस्तेमाल होने वाली मशीनों जैसे ट्रैक्टर सब्सिडी ( Subsidy ) पर भी सब्सिडी दी जा रही है ! इसी को ध्यान में रखते हुए ! प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) चलाई जा रही है ! जिसमें ट्रैक्टरों पर सब्सिडी दी जा रही है ! ट्रैक्टर हाल के वर्षों में सबसे उपयोगी कृषि उपकरण के रूप में उभरे हैं ! लेकिन देश के छोटे किसानों ( Farmer ) को विभिन्न आर्थिक परिस्थितियों से जूझना पड़ता है ! इस योजना के तहत सरकार किसानों को आधी कीमत पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराएगी ! इसका नाम पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( PM  Kisan Tractor Yojana ) है !

See also  30 June Ka Tarot Card: सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वालों के लिए रविवार का दिन रहेगा फलदायी, जानें अन्य राशियों का हाल | dainik tarot card 30 June 2024 sunday daily tarot card reading lucky number and colour

कैसे मिलेगी ट्रैक्टर पर सब्सिडी

अगर आप भी ट्रैक्टर पर सब्सिडी ( Subsidy ) प्राप्त करना चाहते हैं ! तो पहले जांच लें कि आप सब्सिडी पाने के मापदंड पर खरे उतरते हैं या नहीं ! उसके बाद आप इस प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ! इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ! कुछ राज्य इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( PM Kisan Tractor Yojana ) के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं !

आधी कीमत पर सब्सिडी देगी सरकार

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) के तहत केंद्र सरकार किसानों  को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी ! यानी इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( PM Kisan Tractor Yojana ) के तहत किसान किसी भी निर्माता से आधी कीमत पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं ! जबकि बाकी लागत सरकार सब्सिडी के रूप में देती है !इसके अलावा कई राज्य सरकारें किसानों ( Farmer ) को ट्रैक्टर पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी ( Subsidy ) दे रही हैं !

आप निम्न तरीकों से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

सबसे पहले आप जान लें कि यह सब्सिडी ( Subsidy ) सिर्फ ट्रैक्टर खरीदने पर ही दी जाएगी ! यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं ! तो आवश्यक दस्तावेजों के साथ किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे ! जिसमें किसान ( Farmer ) का आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, बैंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं !

  • यह पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( PM Kisan Tractor Yojana ) उन किसानों के लिए है जिन्होंने पिछले सात वर्षों में ट्रैक्टर नहीं खरीदा है !
  • किसान के पास अपने नाम जमीन होनी चाहिए !
  • एक किसान ( Farmer ) को केवल एक ट्रैक्टर के लिए सब्सिडी मिल सकती है !
  • प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति सब्सिडी ( Subsidy ) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है !
See also  Post Office SCSS Yojana इस योजना में 5 साल के निवेश पर मिलेंगे ₹14 लाख

आवेदन कैसे करें (PM Kisan Tractor Yojana Eligibility )

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) में देश के सभी किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है ! इस योजना के तहत किसानों को नए ट्रैक्टर और कृषि उपकरण पर दी जाने वाली सब्सिडी ( Subsidy ) सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है ! किसान इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए किसान ( Farmer ) भाई इस योजना का लाभ नजदीकी जन सेवा केंद्र या सीएससी डिजिटल सेव (https://digitalseva.csc.gov.in/) के माध्यम से ले सकते हैं !

सरकार का दावा है कि इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) के तहत किसान आसानी से खेती कर सकेंगे ! सब्सिडी ( Subsidy ) के  साथ ही खेती की लागत भी कम होगी ! विभिन्न नई कृषि मशीनों का उपयोग करके वह फसल के उत्पादन को कई गुना बढ़ा सकता है ! सरकार का मानना ​​है कि इस योजना का लाभ लेने से किसानों ( Farmer ) को खेती करने में काफी सहयोग मिलेगा !

यह भी जानें :- 

PM Kisan Yojana Date : इस तारीख को मिलेगी 12 वीं क़िस्त , किसान ऐसे चेक करें स्टेटस

e-SHRAM Card Payment Available : श्रमिकों के खातें में आएँ 1-1 हज़ार , ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Mudra Loan Yojana 2022 Update : मुद्रा योजना में ले सकतें है 10 लाख का लोन, देखें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL