• Wed. Apr 24th, 2024

केंद्रीय मंत्री ! पेट्रोल डीजल के भाव कम होने के आसार कम

ByCreator

Sep 12, 2022    150813 views     Online Now 324

Petrol Diesel : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें ( Oil Price ) सात महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं ! लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है ! इसका कारण बताया जा रहा है ! कि लागत में बढ़ोतरी के बावजूद सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ( Petroleum Company ) ने करीब पांच महीने तक घाटे का सामना करते हुए पेट्रोल, डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price ) नहीं बढ़ाए !

Petrol Diesel

Petrol Diesel

Petrol Diesel

कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Prices ) में नरमी की आशंका के बीच अक्टुम्बर की शुरुआत के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया ! तब से यह कुछ सुधार के साथ 92.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है ! जो छह महीने का निचला स्तर है !

कच्चे तेल ( Crude Oil ) उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक+) और उसके सहयोगियों (ओपेक+) द्वारा नॉर्थ स्ट्रीम पाइपलाइन को बंद करने और उत्पादन में कटौती के रूस के कदम के बावजूद कीमतों में गिरावट आई है ! हालांकि, इसने भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है ! पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol Diesel Price ) में रिकॉर्ड 158 दिनों से कोई बदलाव (फ्रीज) नहीं हुआ है !

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि

पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel ) के सस्ते दाम न मिलने से पेट्रोलियम की कीमतों में बदलाव नहीं होने के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था ! कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कीमतें नहीं बढ़ने से नुकसान हुआ है ! उसकी वजह से अब ये कंपनियां कीमतें कम नहीं कर रही हैं ! उन्होंने कहा, ‘जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें ऊंची थीं ! तब हमारी Petrol Diesel की कीमतें पहले ही कम थीं !’ “क्या हमने अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली है?” विस्तार से नहीं बताया !

किस दर पर कच्चा तेल : Petrol Diesel Price Rate

कच्चे तेल का आयात हो रहा है ! भारत ( India ) द्वारा आयातित कच्चे तेल की कीमत 8 सितंबर को 88 डॉलर प्रति बैरल थी ! अप्रैल में यह औसतन 102.97 अरब डॉलर प्रति बैरल और उसके बाद के महीने में 109.51 डॉलर प्रति बैरल थी !

जून में यह 116.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था ! जुलाई से अंतरराष्ट्रीय कीमतों ( International Price ) में गिरावट शुरू हो गई थी ! उस समय भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल की औसत कीमत ( Crude Oil Price ) 105.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी ! अगस्त में यह 97.40 डॉलर प्रति बैरल और सितंबर ( September ) में अब तक 92.87 डॉलर प्रति बैरल पर है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS VIRAL