• Sat. Mar 29th, 2025

त्योहारों पर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

ByCreator

Sep 8, 2022    150865 views     Online Now 315

Petrol Diesel Price On Festivals : त्योहारी ( Festivals ) सीजन में आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है ! वैश्विक बाजार में कच्चे तेल ( Crude Oil ) की बिकवाली से आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में कमी आ सकती है !

Petrol Diesel Price On Festivals

Petrol Diesel Price On Festivals

Petrol Diesel Price On Festivals

उम्मीद की जा रही है! कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में 2 रुपये से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है ! फिलहाल वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल ( Crude Oil Price Per Barrel ) से नीचे कारोबार कर रहा है ! वहीं, कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil ) में करीब 5 फीसदी की गिरावट का भी दबदबा है !

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का पड़ेगा असर

कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट का भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ! देश में कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ( Petrol And Diesel Price ) में कमी आएगी! इससे खुदरा महंगाई दर ( Inflation Rate ) में भी कमी आएगी !

मंदी की आशंका है

कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में लगातार गिरावट का कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी है ! इसके अलावा चीन में लॉकडाउन की वजह से मंदी की भी आशंका है ! आपको बता दे! कि चीन भारत के सबसे बड़े आयातकों में से एक है ! इसका सीधा असर मांग पर पड़ेगा !

आइए जानते है! आज की ताजा दरे

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
See also  जिस ऑटो रिक्शा से सैफ अली खान को ले जा गया था अस्पताल, उसके ड्राइवर ने बताई उस रात की कहानी

22 मई से कोई बदलाव नहीं : Petrol Diesel Price On Festivals

आपको बता दें कि 22 मई को सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol And Diesel Price ) में बदलाव हुआ था ! हालांकि, इसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय में भी कच्चे तेल ( Crude Oil ) की कीमतों में बदलाव आया है |

यह भी जानें :- 

Post Office High Return Scheme बना देगी 24 लाख का मालिक, जानें कितना करना होगा मंथली निवेश

Post Office Saving Account Interest Rate : खाता खोलने से पहले जान लें नियम, और महत्वपूर्ण बातें

EPFO Good News : कर्मचारियों को 28 सितंबर को मिलेगी खुशखबरी, चेक करें कितना बढ़ेगा वेतन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL