• Tue. Jul 1st, 2025

Ola Electric Car: ओला ने दूसरी बार पेश की अपने इलेक्ट्रिक कार की झलक, हलिवुड फिल्म की टिजर से कम नहीं – Avhchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 25, 2022    1508113 views     Online Now 128

Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने दिवाली के मौके पर अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ साथ एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक कार की नई झलक भी दिखाई है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट वीडियो के अंत में Ola Electric Car का टीजर ऐसे दिखाया है जैसे किसी हॉलीवुड फिल्म का टीजर हो. नए टीजर वीडियो में पहली बार इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर का भी खुलासा किया है. इसके अलावा भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता से पहली इलेक्ट्रिक कार से क्या-क्या उम्मीद की जा सकती है, इस बारे में काफी जानकारी सामने आई है. खबर के अंत में देखें पूरा Teaser. Also Read: Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण पर क्या करें क्या न करें

 हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को भारतीय बाजार में पेश किया है, इसके कुछ दिन बाद ही ब्रांड ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का दुसरा टीजर भी जारी कर दिया है. इस टीजर में नई कार का फ्रंट लुक और स्क्वेयर शेप का स्टीयरिंग व्हील दिखाया गया है. इसके अलावा इस ई-कार में और भी कई शानदार फीचर्स देखें जाने की उम्मीद है.

धांसू है ये टीजर

ओला इलेक्ट्रिक के नए टीजर में कार नीले रंग की नजर आती है. टीजर में दिखाए गए लुक में सबसे पहले बोनट पर एक एलईडी लाइट स्ट्रिप दिखाई देती है. यह डुअल हेडलैंप LED सेट है. वहीं, इसमें बाकी गाड़ियों में मिलने वाले गोल स्टीयरिंग व्हील की जगह हेक्सागॉन स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है. साथ ही सारे कंट्रोलिंग बटन को हाथों की पहुंच के पास रखा गया है. कार में सबसे ज्यादा आकर्षक है मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड के बीच में एक बड़ी फ्लोटिंग डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी. डैशबोर्ड के चारों ओर एंबियंट लाइटिंग भी दिखाई दे रही है.

See also  राजस्थान: 'बुरी आत्मा का साया था...' सिरफिरे पिता ने नवजात बेटे को जमीन पर पटककर मार डाला - Hindi News | Rajasthan crime father killed 10 month son by throwing on ground in dollar village of bundi district

एक चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

Ola Electric Car रेंज की बात करें तो इसमें सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसे अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होने की बात कही गई है और महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा किया गया है.

ओला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने पर ऑल-ग्लास रूफ, अपने सेगमेंट में पहली और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस) जैसी सुविधाओं के साथ आएगी. ओला इलेक्ट्रिक कार का निर्माण बेंगलुरु के पास ओला की फ्यूचर फैक्ट्री में किया जाएगा. ये वही प्लांट है जहां एस 1 प्रो और एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया जा रहा है. एक बार पूरी क्षमता से काम करने के बाद कंपनी को हर साल एक मिलियन यूनिट इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने की उम्मीद है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL