New Dhan Rekha Plan : एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है ! बाजार में कई बीमा कंपनियों के आने के बाद भी देश में अभी भी एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में पैसा लगाना सबसे ज्यादा पसंद करता है ! साथ ही धन हानि की संभावना भी कम होती है ! एलआईसी ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान लेकर आती रहती है ! उन योजनाओं में से एक एलआईसी धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) है !
New Dhan Rekha Plan
आपको बता दें कि एलआईसी की धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) जबरदस्त फायदे देने वाली योजना है ! इस पॉलिसी ( Dhan Rekha Policy ) की खास बात यह है कि बीमा राशि का एक हिस्सा आपको हर कुछ बार रिटर्न के रूप में के रूप में मिलेगा ! लेकिन, इस लाभ का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का काम करने की स्थिति में होना बहुत जरूरी है ! तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में-
ये लोग ले सकते हैं पॉलिसी का फायदा
आपको बता दें कि इस एलआईसी धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) का लाभ लेने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 35 से 55 साल के बीच होनी चाहिए ! वहीं, बच्चे भी इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं ! इनकी उम्र 90 दिन से लेकर 8 साल तक होनी चाहिए ! इस प्लान ( Dhan Rekha Plan ) में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! आप इसे अपनी क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं लेकिन, कम से कम आपको इस पॉलिसी में 2 लाख रुपये का निवेश करने की आवश्यकता है !
धनवापसी का लाभ प्राप्त करें
आपको बता दें कि इस पॉलिसी ( Dhan Rekha Policy ) की खास बात यह है कि जो पैसा पॉलिसी के एक हिस्से के लिए पहले मिल चुका है ! उसे मैच्योरिटी के समय कुल राशि में से नहीं काटा जाएगा ! इस धन रेखा प्लान में आपको लगभग 125 प्रतिशत सम एश्योर्ड मिलता है ! इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की पोलिसियो में निवेश करने से आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न मिलता है !
आप पॉलिसी के लिए तीन शर्तों में निवेश कर सकते हैं-
- धन रेखा पॉलिसी में आप अपनी जरूरत के हिसाब से 20 साल, 30 साल और 40 साल का निवेश चुन सकते हैं !
- इसके साथ ही आपकी प्रीमियम राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने समय के लिए कितना निवेश करना चाहते हैं !
- इसके साथ ही इस पॉलिसी की खास बात यह है! कि प्रीमियम का भुगतान आपके एलआईसी धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) की आधी अवधि के लिए ही करना होगा !
- 20 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 30 साल के लिए 15 साल और 40 साल के लिए 20 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा !
- आप प्रीमियम का भुगतान एक बार यानि सिंगल प्रीमियम ( Single Premium ) में भी कर सकते हैं !
गृहिणी के लिए बेहतर लाभ
एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) के तहत महिलाओं को बेहतर और विशेष छूट मिलती है ! इसके अलावा थर्ड जेंडर के लिए अलग से छूट दी गई है ! इस योजना के तहत, आपको समय की अवधि में उत्तरजीविता लाभ के रूप में राशि का एक हिस्सा मिलेगा ! आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पॉलिसी उस समय तक ही चलनी चाहिए ! इस वजह से निवेश ( Investment ) करने वालो कों को इसका जबरदस्त फायदा मिलता है !
मध्यम वर्ग के लिए उपयोगी (New Dhan Rekha Plan)
भारत की जीवन बीमा कंपनी मध्यम वर्ग के लोगों को धन रेखा योजना पसंद करती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में निवेश करना हर किसी को पसंद होता है ! इस योजना में आपका पैसा डूबने से बच जाता है ! इसलिए, आप मासिक निवेश करके आसानी से योजना का लाभ उठा सकते हैं ! एलआईसी की धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) के तहत बीमा राशि का 125 प्रतिशत तक मिल सकता है ! आप इस योजना के माध्यम से एकल और सीमित प्रीमियम में किसी भी बेहतर विकल्प के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं !
यह भी जानें :- UPI Transaction : बिना इंटरनेट के भी कर सकते है UPI ट्रांज़ैक्शन, बस करना होगा ये काम
Google Pay Loan : गूगल पे पर घर बैठे पाए एक लाख रूपए तक लोन, मिनटों में ऐसे