• Fri. Jul 4th, 2025

LIC की धन रेखा प्लान में करें निवेश, कम रिस्क में

ByCreator

Sep 13, 2022    1508105 views     Online Now 109

New Dhan Rekha Plan : एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है ! बाजार में कई बीमा कंपनियों के आने के बाद भी देश में अभी भी एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में पैसा लगाना सबसे ज्यादा पसंद करता है ! साथ ही धन हानि की संभावना भी कम होती है ! एलआईसी ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान लेकर आती रहती है ! उन योजनाओं में से एक एलआईसी धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) है !

New Dhan Rekha Plan

New Dhan Rekha Plan

New Dhan Rekha Plan

आपको बता दें कि एलआईसी की धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) जबरदस्त फायदे देने वाली योजना है ! इस पॉलिसी ( Dhan Rekha Policy ) की खास बात यह है कि बीमा राशि का एक हिस्सा आपको हर कुछ बार रिटर्न के रूप में के रूप में मिलेगा ! लेकिन, इस लाभ का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का काम करने की स्थिति में होना बहुत जरूरी है ! तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में-

ये लोग ले सकते हैं पॉलिसी का फायदा

आपको बता दें कि इस एलआईसी धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) का लाभ लेने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 35 से 55 साल के बीच होनी चाहिए ! वहीं, बच्चे भी इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं ! इनकी उम्र 90 दिन से लेकर 8 साल तक होनी चाहिए ! इस प्लान ( Dhan Rekha Plan ) में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! आप इसे अपनी क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं लेकिन, कम से कम आपको इस पॉलिसी में 2 लाख रुपये का निवेश करने की आवश्यकता है !

See also  27 August Taurus Rashifal: वृषभ राशि वालों की नौकरी की तलाश होगी पूरी, क्या मिल पाएगी सफलता? - Hindi News | Aaj Ka Vrishabh Rashifal 27 August 2024 Tuesday Taurus Horoscope Today Prediction

धनवापसी का लाभ प्राप्त करें

आपको बता दें कि इस पॉलिसी ( Dhan Rekha Policy ) की खास बात यह है कि जो पैसा पॉलिसी के एक हिस्से के लिए पहले मिल चुका है ! उसे मैच्योरिटी के समय कुल राशि में से नहीं काटा जाएगा ! इस धन रेखा प्लान में आपको लगभग 125 प्रतिशत सम एश्योर्ड मिलता है ! इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की पोलिसियो में निवेश करने से आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न मिलता है !

आप पॉलिसी के लिए तीन शर्तों में निवेश कर सकते हैं-

  • धन रेखा पॉलिसी में आप अपनी जरूरत के हिसाब से 20 साल, 30 साल और 40 साल का निवेश चुन सकते हैं !
  • इसके साथ ही आपकी प्रीमियम राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने समय के लिए कितना निवेश करना चाहते हैं !
  • इसके साथ ही इस पॉलिसी की खास बात यह है! कि प्रीमियम का भुगतान आपके एलआईसी धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) की आधी अवधि के लिए ही करना होगा !
  • 20 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 30 साल के लिए 15 साल और 40 साल के लिए 20 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा !
  • आप प्रीमियम का भुगतान एक बार यानि सिंगल प्रीमियम ( Single Premium ) में भी कर सकते हैं !

गृहिणी के लिए बेहतर लाभ

एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) के तहत महिलाओं को बेहतर और विशेष छूट मिलती है ! इसके अलावा थर्ड जेंडर के लिए अलग से छूट दी गई है ! इस योजना के तहत, आपको समय की अवधि में उत्तरजीविता लाभ के रूप में राशि का एक हिस्सा मिलेगा ! आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पॉलिसी उस समय तक ही चलनी चाहिए ! इस वजह से निवेश ( Investment ) करने वालो कों को इसका जबरदस्त फायदा मिलता है !

See also  सिर्फ एक हफ्ते में माइग्रेन से छुटकारा दिला सकता है ये नुस्खा, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

मध्यम वर्ग के लिए उपयोगी (New Dhan Rekha Plan)

भारत की जीवन बीमा कंपनी मध्यम वर्ग के लोगों को धन रेखा योजना पसंद करती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में निवेश करना हर किसी को पसंद होता है ! इस योजना में आपका पैसा डूबने से बच जाता है ! इसलिए, आप मासिक निवेश करके आसानी से योजना का लाभ उठा सकते हैं ! एलआईसी की धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) के तहत बीमा राशि का 125 प्रतिशत तक मिल सकता है ! आप इस योजना के माध्यम से एकल और सीमित प्रीमियम में किसी भी बेहतर विकल्प के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं !

यह भी जानें :- UPI Transaction : बिना इंटरनेट के भी कर सकते है UPI ट्रांज़ैक्शन, बस करना होगा ये काम

Google Pay Loan : गूगल पे पर घर बैठे पाए एक लाख रूपए तक लोन, मिनटों में ऐसे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL