• Thu. Apr 3rd, 2025

SIP में 500 रूपए के निवेश पर मिलेगा लाखो का रिटर्न

ByCreator

Sep 14, 2022    1508100 views     Online Now 369

Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड एसआईपी ( Mutual Fund Systematic Investment Plan ) में निवेश पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ा है ! SIP में निवेश ( Investment ) करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आकर्षित हो रहे हैं ! एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों से यह भी पता चलता है ! कि इस साल अगस्त के महीने में एसआईपी खातों ( SIP Account ) की संख्या 5.71 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है !

Mutual Fund SIP

Mutual Fund SIP

Mutual Fund SIP

वहीं, एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) के जरिए अगस्त में 12,693 करोड़ रुपये का निवेश आया ! एसआईपी के इन आंकड़ों से साफ है कि म्यूचुअल फंड योजनाओं ( Mutual Fund Scheme ) में खुदरा निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है ! और वे हर महीने अपनी छोटी बचत में लगातार निवेश कर रहे हैं ! आप भी चाहें तो SIP के जरिए 500 रुपये के कम निवेश ( Invest ) पर भी लाखों का रिटर्न पा सकते हैं !

आप 500 रुपये से लाखों कमा सकते हैं

अगर आप Systematic Investment Plan के जरिए हर महीने सिर्फ 500 रुपये का ही निवेश ( Investment ) करते हैं ! तो इस छोटी सी रकम से भी आप आसानी से लाखों का फंड ( Fund ) बना सकते हैं ! हालांकि इसके लिए आपको अपने निवेश को करीब 20-30 साल तक लगातार बनाए रखना होगा !

SIP कैलकुलेटर ( SIP Calculator ) के मुताबिक, अगर आप 20 साल तक हर महीने 500 रुपये का निवेश करते हैं ! तो आप 12 फीसदी के सालाना रिटर्न ( Return ) के साथ 5 लाख तक का फंड बना सकते हैं ! इस दौरान आपका निवेश सिर्फ 1.2 लाख रुपये होगा ! जबकि 3.8 लाख रुपये का मुनाफा होगा !

See also  MP कांग्रेस में रोशनी यादव को प्रदेश महामंत्री बनाने के साथ बुंदेलखंड में दी ये बड़ी जिम्मेदारी, निवाड़ी से कर रही थी  टिकट की मांग   

अगर आप इस निवेश ( Investment ) को अगले 10 साल तक जारी रखते हैं ! तो आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी जबरदस्त फायदा मिलेगा ! यानी 30 साल में आप 500 रुपये के निवेश से 18 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं !

लंबे समय तक निवेश करने के हैं बड़े फायदे

कई निवेश विशेषज्ञ लंबे समय तक एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) में निवेश जारी रखने की सलाह देते हैं ! ज़ी बिज़ हिंदी से बातचीत में बीपीएन फिनकैप के निदेशक एके निगम का कहना है ! कि एसआईपी निवेश ( SIP Investment ) का एक व्यवस्थित तरीका है !

कई ऐसे फंड ( Mutual Fund ) हैं जिनका लॉन्ग टर्म में औसतन सालाना 12 फीसदी रिटर्न है ! आपको यह भी बता दें कि यहां हमारे द्वारा दिया गया SIP Calculation सांकेतिक है ! आपका वास्तविक रिटर्न ( Mutual Fund SIP Return ) भी इससे अलग हो सकता है !

महत्वपूर्ण तथ्य

यहां एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) गणना सांकेतिक है ! वास्तविक रिटर्न भिन्न हो सकते हैं ! म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार ( Mutual Fund Investment Market ) के जोखिमों के अधीन है ! निवेश ( Invest ) करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और अपने सलाहकार से सलाह लें !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL