• Tue. Mar 21st, 2023

कैसे हो रही है आलिया के बेबी की प्लान्स

ByCreator

Sep 14, 2022

Alia Bhatt Baby Planning Story : रणबीर कपूर ( Ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt )  बॉलीवुड ( Bollywood ) के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं ! दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे ( Baby ) का स्वागत करने वाले हैं ! हाल ही में दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई है ! जो बॉक्स ऑफिस  ( Bollywood Box Office )पर खूब कमाई कर रही है !  साथ ही वो अपनी सेहत का भी धयान  रख रही है ! जिससे उनको आगे चल कर  कुछ प्रॉब्लम  नहीं हो !

Alia Bhatt Baby Planning Story

Alia Bhatt Baby Planning Story

Alia Bhatt Baby Planning Story

इस बीच एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को भी एन्जॉय कर रही हैं ! लेकिन अब खबर आ रही है कि पूरा कपूर परिवार आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के लिए गोद भराई प्लान कर रहा है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के लिए ये प्लान नीतू कपूर ( Neetu kapoor ) और सोनी राजदान ( Soni Razdan ) ने मिलकर बनाया है ! इस बेबी की प्लानिंग जोरो सोरो से चल रही है !

आलिया करेंगी गोद भराई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होने वाली दादी नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) और नानी यानी सोनी राजदान  ( Soni Razdan )ने मिलकर आलिया ( Alia ) के लिए खास प्लानिंग की है ! ये दोनों साथ में आलिया के लिए बेबी शॉवर फंक्शन करने वाले हैं ! आलिया के गोद भराई की खास बात यह है कि इस फंक्शन में सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी !

गेस्ट लिस्ट में होंगे ये नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का बेबी शॉवर  फंक्शन मुंबई में होगा ! हालांकि अभी तक वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है ! उम्मीद की जा रही है कि रणबीर ( Ranbir )-आलिया  ( Alia )की शादी की तरह एक्ट्रेस की गोद भराई भी उनके बंगले पर होगी ! इसके अलावा इस खास दिन के लिए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की गई है !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया की गोद भराई में पति रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) की बहनें कमुनाफारीना  ( Kareena )और करिश्मा ( Karishma ) कपूर के अलावा आलिया की बहन शाहीन भट्ट, आकांक्षा रंजन सिंह, आरती शेट्टी, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन और उनके बचपन के कुछ दोस्त शामिल होने वाले हैं !

यह भी जाने : Village Business Ideas : गांव में शुरु करें ये ये बिजनेस, होगा लाखों का 

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed