• Tue. Sep 26th, 2023

संदीप शर्मा सिरोंज, (विदिशा)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज शासकीय अस्पताल लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है। आए दिन कुछ ना कुछ समस्याएं इस शासकीय अस्पताल में देखने को मिलती है। हाल ही में अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला मरीज दर्द से चिल्ला रही है, लेकिन कोई भी कर्मचारी अधिकारी अस्पताल में उसकी मदद के लिए मौजूद नहीं है। इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मरीज की मदद के लिए कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचे। जिसके बाद मरीज के परिजन ही स्ट्रेचर को खींच कर लाते और मरीज को स्ट्रेचर पर लिटा देते हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब स्टाफ के बारे में जानकारी ली पता चला की स्टाफ सिरोंज के शासकीय अस्पताल के प्रभारी अमित भेदिया के बर्थडे की पार्टी मनाने में स्टाफ लगे हुए हैं।

पुलिस कस्टडी से आरोपी फरारः आरक्षकों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से भागा, तलाश में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शी और मरीज के परिजन रिंकू सुमन का कहना है कि उसने स्वास्थ्य अधिकारी को फोन लगाया था। उनका कहना था कि मैं जन्मदिन की पार्टी ना मनाऊं। स्टाफ के लिए मरीज की जान से ज्यादा जरूरी जन्मदिन पार्टी मनाना है। ऐसे में यदि मरीज की जान भी चली जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? अस्पताल स्टाफ के इस प्रकार के दुर्व्यवहार से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मामले की जांच सीएमएचओ से कराया जाएगा। जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाएगा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Child marriage: चाइल्ड लाइन और पुलिस ने रुकवाया नाबालिगों का बाल विवाह, अधिकारियों की समझाइस के बाद दोनों पक्ष हुए राजी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed