• Sun. Apr 28th, 2024

7th Pay Commission News Today : जी हां, मिलेगा 46 फीसदी DA, सरकार ने किया ऐलान

ByCreator

Jun 8, 2023    150817 views     Online Now 259

7th Pay Commission News Today : देश के लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है ! अब महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी की खबर को लेकर एक खास अपडेट सामने आ रहा है ! सरकार आने वाले महीनों में कर्मचारियों को 42 फीसदी की जगह 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देगी. जी हां ! आपके खाते में 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता आएगा, जिससे आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी ! सरकार द्वारा यानी जुलाई के महीने में एक बार फिर से डीए ( DA Hike ) में बढ़ोतरी की जाएगी !

7th Pay Commission News Today

7th Pay Commission News Today

7th Pay Commission News Today

आपको बता दें कि इस बार जुलाई 2023 में भी सरकार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. यह जानकारी एआईसीपीआई इंडेक्स के जरिए मिली है ! इस महीने इस आंकड़े में 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाले डीए ( DA Hike ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की पुष्टि हुई है !

विशेषज्ञ पहले से ही दावा कर रहे थे : 7th Pay Commission News Today

जानकारों की ओर से पहले से ही दावा किया जा रहा था कि इस बार भी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. एआईसीपीआई के आंकड़े भी इस वक्त इसी ओर इशारा कर रहे हैं ! अप्रैल के आंकड़े गत मई में जारी किए गए हैं ! मार्च के मुकाबले अप्रैल का एआईसीपीआई इंडेक्स बढ़ा है ! मार्च में यह 133.3 अंक पर था, अब यह 0.72 अंक बढ़कर 134.02 पर पहुंच गया है ! इससे साफ है कि इस बार भी डीए ( DA Hike ) में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी !

डेटा कौन जारी करता है : 7th Pay Commission News Today

AICPI Index के आधार पर यह तय होता है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी? अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( AICPI ) डेटा हर महीने के अंतिम कार्य दिवस पर श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है ! यह इंडेक्स 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है !

4% Dearness Allowance वृद्धि समाचार

मई और जून के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े आने बाकी हैं ! बाकी चार महीनों की तरह इसमें भी तेजी आने की उम्मीद है ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 1,68,636 रुपये हो जाएगा. लेकिन, इसके लिए आपको पूरा गणित समझना होगा ! जानकारों का अनुमान है कि जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी यह 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा ! अब तक डीए का स्कोर 45 फीसदी के पार हो चुका है !

5400 बैंड का भुगतान करने के लिए 14,053 रुपये का डीए

अगर मई और जून के एआईसीपीआई इंडेक्स का आंकड़ा भी 134.8 आता है तो महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बढ़कर 46 फीसदी होना तय है. अब बात करें 5400 के पे बैंड पर डीए बढ़ोतरी के असर की तो सालाना सैलरी में 14,664 रुपये का अंतर है. पे बैंड 5400 का मूल वेतन 30,550 रुपये है, जिसके अनुसार 42% वार्षिक महंगाई भत्ता 1,53,972 रुपये है ! लेकिन अगर इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 14,053 रुपये प्रति माह हो जाएगी ! इस हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता 1,68,636 रुपए है ! यानी 5400 रुपये के पे बैंड वाले कर्मचारियों को सालाना 14,664 रुपये का फायदा होगा ! मौजूदा समय में कर्मचारियों को हर महीने 12,831 रुपये का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) मिल रहा है! जिसे बढ़ाकर 14,053 रुपये किया जा रहा है.

अगस्त-सितंबर में नई दरों का ऐलान हो सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल के AICPI इंडेक्स के! आधार पर DA 45% को पार कर 45.04% पर पहुंच गया है! हालांकि मई और जून के AICPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी हैं! डीए के 45 फीसदी के पार जाने से यह साफ हो गया है कि इस बार भी यह डीए ( DA Hike ) 4 फीसदी बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा! इससे पहले मार्च के आंकड़ों के आधार पर डीए स्कोर 44.46 फीसदी था, संभावना है! कि रक्षा बंधन से दिवाली के बीच डीए की नई दरों का ऐलान हो सकता है! क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी! हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) कितना बढ़ाया जाएगा! और इसकी घोषणा कब की जाएगी !

SBI FD Scheme 2023 : SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, SBI ने बढ़ाई ब्याज रेट, अब मिलेगा इतना रिटर्न

The post 7th Pay Commission News Today : जी हां, मिलेगा 46 फीसदी DA, सरकार ने किया ऐलान appeared first on achchhikhabar.

Related Post

पहले भी कहा था, लेकिन नहीं आए… राहुल और प्रियंका गांधी के राम मंदिर आने की खबरों पर मुख्य पुजारी ने क्या कहा | rahul gandhi priyanka gandhi ram mandir ayodhya visit ram mandir priest amethi raebareli loksabha elections 2024
Skin care tips- तेज धूप की वजह से फेस हो गया है टैन, तो परेशान न होएं बस लगा लें ये घरेलू फेसपैक
सचिवालय व जिला अदालत की सुरक्षा में बड़ी चूक आई सामने, दीवारों पे लिखे खालिस्तानी नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL