प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आचार संहिता के बीच एक बड़ी घटना हुई है। यहां ट्रैक्टर लेकर जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धाकड़ पिपलिया और ऐरा गांव के बीच का है। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी के बाद इलाके में भय का माहौल है।
कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद बंटी साड़ियां: कांग्रेस का आरोप- कार्यक्रम में भीड़ जुटाने BJP ने बांटी साड़ी, शिकायत पर पहुंची पुलिस और एसएसटी
बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगाई गई है। हर चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों के थानों में हथियार जमा करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में इतनी बड़ी घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus