यश खरे, कटनी। पूरे देश में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। देश ही नहीं दुनिया भर से लोग इस ऐतिहासिक दिन को अपनी आखों से साक्षात देखने के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम अपने घर आ रहे हैं। तो वहीं कटनी के हनुमान अपने आराध्य भगवान श्री राम को लेने अयोध्या जा रहे हैं।
राम मय हुआ पोस्ट ऑफिस, देश-विदेशों में जारी श्रीराम संबंधित डाक टिकट की लगाई गई प्रदर्शनी
दरसदल कटनी जिले के बरगवां में सिद्ध हनुमान पीठ के भगवान हनुमान अपने आराध्य श्री राम भगवान को अयोध्या स्थित जानकी जीवन आश्रम में लेने के लिए गाजे बाजे के साथ कटनी से निकल चुके हैं।
22 जनवरी को थानों में रहेगी राम नाम की धूमः हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन कीर्तन भी, आदेश जारी
पुजारी शिवम गौतम ने बताया कि उनके आराध्य भगवान श्री राम जानकी जीवन आश्रम में हैं। जहां से वह उन्हें लेकर हनुमानगढ़ से पूजा पाठ करते हुए 22 जनवरी को कटनी आएंगे। और कटनी में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसलिए कटनी में जो उनके भक्त हैं वह कह रहे हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम अपने घर आएंगे तो वहीं कटनी के हनुमान 22 जनवरी को अपने आराध्य अपने भगवान श्री राम को कटनी लेकर आएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H