• Wed. Apr 24th, 2024

होली पर शराब बिक्री के टूटे रिकॉर्ड, न्यू ईयर से ज्यादा रंगों के त्योहार में लोगों ने गटकी शराब

ByCreator

Mar 9, 2023    150810 views     Online Now 194

Rajasthan News: प्रदेश में होली पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है। इस बार होली के अवसर पर शराब की बिक्री ने नए साल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल 4, 5 और 6 मार्च में लगातार प्रदेश में शराब जमकर बिकी है।

राजस्थान में लोग होली और धुलंडी पर करीब 113.25 करोड़ रुपए की शराब पी गए। जिसमें 52.50 करोड़ रुपए की तो केवल बीयक की बिक्री हुई है। इससे पहले नए साल पर करीब 111 करोड़ रुपए की शराब बेची गई थी।

प्रदेश में शराब के साथ त्योहारों को मनाने का चलन बढ़ा है। जारी आंकडों की मानें तो प्रदेश के लोगों ने 113.25 करोड़ रुपये की शराब केवल होली और धुलंडी पर ही गटक ली। होली के अवसर पर शराब ठेका संचालकों ने धुलंडी से तीन दिन पहले ही शराब का पूरा स्टॉक उठा लिया था। आबकारी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चार, पांच और 6 मार्च को हुई 113.25 करोड़ की शराब बिक्री में अंग्रेजी शराब करीब 60.34 करोड़ एवं 52.50 करोड़ रुपये की बीयर की बिक्री हुई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS VIRAL