अनिल सक्सेना,रायसेन/अमित शर्मा,श्योपुर। मध्य प्रदेश में क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है। ड्राई डे पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को 12 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इधर, श्योपुर में 3 अज्ञात युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की, फिर उस पर फायरिंग कर दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
होली खेलने की आड़ में सजी थी जुआरियों की महफिल: पुलिस ने रेड मारकर 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई लग्जरी कार, 44 मोबाइल और 4 लाख कैश जब्त
4 लाख 73 हजार रुपये शराब जब्त
आज होली के अवसर पर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में ड्राई डे घोषित किया था। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा चेकिंग के सख्त निर्देश दिए थे। चेकिंग के दौरान बरेली के बम्होरी बटेरा जोड़ पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते हुए मारुति अल्टो कार से 12 पेटी शराब जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शराब की कीमत करीब 4 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर कड़ी पूछताछ कर रही है।
MP में होली: सीएम शिवराज ने राज्यपाल से मुलाकात कर दी होली की बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात
लूट के आरोप में पिटाई
श्योपुर अज्ञात तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर कुटाई कर दी और कट्टे हाथ में गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक तत्काल इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर विजयपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक पर आरोप है कि उसने 20 हजार रुपये नगदी और सोने की चेन की लूट की है। युवक की पहचान बलबीर धाकड़ के रूप में हुई है। ये पूरा मामला धामनी गांव के पास का है।
बागेश्वर धाम में होली के दिलकश रंग: पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों पर बरसाए फूल-गुलाल, Holi के गीतों पर जमकर थिरके, देखिए VIDEO
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus