• Sun. Dec 3rd, 2023

Data खत्म होने के बाद भी चलेगा Unlimited Internet, ऐ

ByCreator

Sep 14, 2022    15085 views     Online Now 418

Jio Free Internet : Data खत्म होने के बाद भी चलेगा Unlimited Internet, ऐसे करें सेटिंग : आपका डाटा खत्म होने पर भी अनलिमिटेड इंटरनेट चलेगा, क्या आप जानते हैं कि इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताई गई है। आप भी जियो सिम ( Jio Sim ) के सब्सक्राइबर हैं और अगर आप चाहते हैं कि बिना वाउचर के फ्री में इंटरनेट ( Free Internet ) का इस्तेमाल कैसे किया जाए तो यह पोस्ट जियो फ्री इंटरनेट ( Jio Free Internet ) सिर्फ आपके लिए है,

Jio Free Internet

आज इस पोस्ट के जरिए जियो फ्री इंटरनेट ( Jio Free Internet ) हम आपको देने जा रहे हैं Jio का इंटरनेट फ्री में कैसे चलाये इसके बारे में। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि अगर कोई 3 महीने का जियो यूजर ( Jio User ) है और डेली डेटा खत्म होने के बाद उसे एक्स्ट्रा डाटा ( Jio Free Internet ) लेना है।

अगर रिचार्ज ( Recharge ) करने की जरूरत है तो आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, अब आप फ्री में डाटा ( Jio Free Internet ) का इस्तेमाल कर सकेंगे। उसी गति से उपयोग किया जा सकता है।

जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर 2022

दोस्तों अब आप एक निश्चित लिमिट में जियो डेटा ( Jio Internet ) इस्तेमाल करने के बाद भी फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे, सभी जियो यूजर्स को जियो इमरजेंसी डेटा ( Jio Emergency Internet ) का फायदा मिलने वाला है।

इसके लिए सबसे पहले आपको my jio app को play store से install करना होगा। इसके बाद आपको MyJio ऐप के मेन्यू ऑप्शन में जाना है, इसके बाद मोबाइल सर्विसेज पर क्लिक करना है। अब आपके सामने इमरजेंसी डेटा वाउचर ( Emergency Data Voucher ) का ऑप्शन हाईलाइट होगा, आपको वो लेटर करना होगा। अब आपको इमरजेंसी डेटा वाउचर पर सेलेक्ट करने के बाद गेट इमरजेंसी डेटा ( Emergency Data ) पर क्लिक करना है।

यह सब करने के बाद आपको एक्टिवेट नाउ बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपको 2GB इंटरनेट डेटा फ्री ( Internet Data Free ) में मिलेगा। जियो ( Jio ) की ओर से तीन महीने पुराने जियो ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है और आप इमरजेंसी डेटा ( Emergency Data ) का इस्तेमाल करने के बाद कभी भी इसका भुगतान कर सकते हैं। 2GB डेटा के लिए आपको 25 रुपये देने होंगे।

आइए मान लें कि यह किसी प्रकार का उधार लिया गया डेटा है। इसके लिए आपको My Jio App को ओपन करना है, इसके मेन्यू पर क्लिक करके सर्विसेज में इमरजेंसी डेटा वाउचर ( Emergency Data Voucher ) पर क्लिक करना है। अब आप Proceed में लेकिन Pay ऑप्शन को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।

Jio Free Internet – जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर इस्तेमाल करने का सही तरीका

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में My Jio App को ओपन करें।
  2. इसके बाद मेन्यू में जाकर वहां मोबाइल सर्विस के ऑप्शन पर टैप करें।
  3. यहां आपको इमरजेंसी डेटा वाउचर ( Emergency Data Voucher ) दिखाई देगा।
  4. इसे चुनें और फिर आपातकालीन डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद एक्टिवेट नाउ पर टैप करें।
  6. इस तरह आपको Jio की ओर से 2GB डेटा लोन के रूप में मिलेगा।

जियो इमरजेंसी डेटा लोन कैसे चुकाए

आपको पता होना चाहिए कि डेटा लोन ( Data Loan ) का पैसा चुकाने का सही तरीका क्या है। 2GB डेटा के लिए आपको 25 रुपये देने होंगे। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में My Jio App को ओपन करें। इमरजेंसी डेटा वाउचर ( Emergency Data Voucher ) पर क्लिक करें। इसके बाद Procced पर जाएं और ‘Pay’ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप अपना कर्ज चुका पाएंगे।

यह भी जानें :- PMJDY Account Insurance : जन धन खाता खुलवाने पर मिलता है 2 लाख रुपये का लाभ, जानें आवेदन प्रक्रिया

Antique Old Note Sell : जानें कौन से नोट आपको दिला सकते है एक नहीं बल्कि लाखों रूपये

PM Kaushal Vikas Yojana : योजना से 24 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार, जानें कैसे करें अप्लाई?

Agricultural Machinery Subsidy : 11 प्रकार के कृषि यंत्र आधी कीमत में मिलेंगे, सब्सिडी के लिए करें आवेदन

Related Post

MP Election Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती
BIG BREAKING: थाने में पदस्थ SI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फ्लैट में फंदे से लटकता मिला शव
कूनो नेशनल पार्क में राजस्थान के टाइगर की एंट्री: रणथंबोर सेंचुरी से 6 महीने पहले हुआ था लापता, चीतों की तरह रास आ रही यहां की जलवायु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL