रायपुर. सेंट्रल जेल रायपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां महिला कैदी ने महिला जेल प्रहरी पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला जेल प्रहरी को गंभीर चोटें आई है. घायल जेल प्रहरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मोनिका को कुछ दिनों पहले ही NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, बंदीगृह में बंद महिला कैदी मोनिका सचदेव ने महिला जेल प्रहरी माधुरी वर्मा पर हमला कर दिया. इस हमले में माधुरी गंभीर रूप से घायल हो गई. कैदी मोनिका के खिलाफ गंज थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मोनिका को कुछ दिनों पहले ही NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया था.