• Fri. Jul 11th, 2025

ओणम् महोत्सव : CM बघेल ने कहा – ओणम् त्याग के प्रतीक का पर्व, केरला समाज से सीखना चाहिए अनुशासन, शिक्षा और सेवा का भाव

ByCreator

Sep 17, 2022    150855 views     Online Now 436

रायपुर. ओणम् पर्व राजा महाबलि को याद करने का अवसर है, जिन्होंने अपने वचन का पालन करने के लिए खुद को ईश्वर के सामने सौंप दिया था. जब वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने उनसे तीन पग जमीन मांगा और विराट रूप धरकर दो पग में पृथ्वी और आकाश को नाप लिया था तो तीसरा पग धरने के लिए राजा बलि ने अपना सिर आगे कर दिया था. यह एक तरह का त्याग और वचनबद्ध के अनुशासन को सीखता है. ओणम् पर्व त्याग के प्रतीक का पर्व है.‘ यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओणम् महोत्सव के अवसर पर कहीं.

मुख्यमंत्री बघेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे. ओणम् महोत्सव का आयोजन आज राजधानी रायपुर में रायपुर केरला समाजम् की ओर से किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले सभी को ओणम् पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि, केरल राज्य की कल्पना करने से ही स्मृति में जो छवि उभरकर आती है कि एक ऐसा प्रदेश जहां बहुत सुंदर हरियाली है. यह हरियाली वहां मनुष्यों ने बनाई हैं. केरल में औषधीय पौधों का भंडार है. केरल शिक्षा में सबसे अग्रणी राज्य है. लिंगानुपात के मामले में केरल सबसे आगे है. यह देखकर खुशी होती है कि वहां लड़के और लड़की के बीच भेद नहीं किया जाता. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, केरल को याद करते हैं तो त्याग व वचन के लिए अपना सर्वस्व भेंट कर देने वाले राजा महाबलि और जगतगुरु शंकराचार्य का नाम आता है. जगतगुरु शंकराचार्य ने ही भारत देश को जोड़ने का काम किया.

ऐतिहासिक घटनाक्रमों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, विदेशी भी जब पहली बार भारत आए तो यहां केरल पहुंचे और केरल के मसाला लेकर गए. देश से लेकर विदेशों तक केरल से मसालों की सप्लाई होती है. आज दुनिया के हर कोने में केरल के लोग मौजूद हैं. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में सघनता इतनी बढ़ रही है कि कई शहरों का विस्तार दूसरे शहर तक हुआ है तो केरल में गांवों का विस्तार दूसरे गांवों तक हो चुका है.

See also  UP सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा कल से होगी शुरू, हर केंद्र पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती

अपने दो दिन पूर्व के केरल दौरे के अनुभव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि केरल में ओणम् के पहले दिन ही ओणम् को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा था. वहीं उन्होंने कहा कि केरल के लोग कहीं भी जाएं अपने हुनर से अपनी जगह बना लेते हैं. केरल के लोग़ों ने शिक्षा के माध्यम से रोजगार पाया है. सेवाभाव केरल के लोगों में देखने को मिलता है, इसलिए देशभर के हॉस्पिटल में केरल की नर्स सेवाकार्य करते मिलती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल समाज से अनुशासन, शिक्षा और सेवाभाव दूसरे समाजों को भी सीखना चाहिए.

इस अवसर पर समाज की प्रतिष्ठित नागरिक का भी सम्मान किया गया. वहीं रायपुर केरला समाज की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और पारम्परिक नेट्टीपट्ट्म भेंट किया गया. इस दौरान जिला रायपुर सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, रायपुर नगर निगम में पार्षद श्रीकुमार मेनन, रायपुर केरला समाजम् के अध्यक्ष वीजी शशिकुमार, उपाध्यक्ष बी. गोपाकुमार, महासचिव टीसी शाजी एवं कोषाध्यक्ष थॉमस के. एन्टोनी विशेष रूप से मौजूद थे.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL