• Thu. Apr 25th, 2024

ट्रैन का टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे देखे प्रक्रिया

ByCreator

Sep 14, 2022    150833 views     Online Now 457 ,

IRCTC Ticket Booking : भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) द्वारा एक दिन में लाखों लोग यात्रा करते हैं ! और इसे राज्यों के बीच यात्रा करने के लिए परिवहन का सबसे अनुकूल साधन माना जाता है ! आजकल ज्यादातर लोग विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में ट्रेन टिकट बुक ( Train Ticket Book ) करने के लिए ऑनलाइन मोड का उपयोग करते हैं !

IRCTC Ticket Booking

IRCTC Ticket Booking

IRCTC Ticket Booking

इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आपको बताई जा रही है ! जो आपको खुश कर सकती है ! इसके लिए आप हमारी इस साइट पर बने रहे और साथ ही इस आर्टिकल को पूरा पड़े ! हम इस आर्टिकल में आपको कैसे टिकट बुक ( Train Ticket Book ) करे, रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया और IRCTC ( Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) के कुछ टिकट बुकिंग नियमो के बारे में बताएँगे !

आप पहले से अधिक टिकट कर सकते हैं बुक

ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक ( Online Train Ticket Book ) करें ! तो हाल ही में रेलवे ने अपने नियमों ( Railway Rules ) में बड़ा बदलाव किया है ! भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की टिकट बुक कराने वाली IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी है ! नए नियमों के मुताबिक अब पहले से ज्यादा ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक ( Train Ticket Online Book ) किए जा सकेंगे !

IRCTC पर ऐसे बनाएं अपना अकाउंट

आप IRCTC App और वेबसाइट दोनों पर अकाउंट बना सकते हैं ! यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से IRCTC पर अकाउंट बनाएं !

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट ( Railway Official Website ) खोलें जिसका लिंक www.irctc.co.in है !
  • उसके बाद होम पेज में सबसे ऊपर 2 विकल्प लॉग इन और रजिस्टर दिखाई देंगे !
  • रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें !
  • Register आप्शन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी ! यहां आपको Create Your Account का सेक्शन मिलेगा !
  • इसमें आपको बेसिक डिटेल्स जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, भाषा, सिक्योरिटी क्वेश्चन, सिक्योरिटी आंसर आदि दर्ज करने होंगे !
  • इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • इसके बाद व्यक्तिगत विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें !
  • इसके बाद एड्रेस पर जाकर सारी डिटेल्स भरें !
  • अब सबसे नीचे आ रहे सबमिट बटन पर क्लिक करें !
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालकर एक मैसेज आएगा और रजिस्टर पर क्लिक करें !
  • बस आपका IRCTC खाता ( IRCTC Login Account ) टिकट बुक करने के लिए तैयार है !

क्या हैं नियम टिकट बुकिंग नियम : IRCTC Ticket Booking

भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) के मुताबिक अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने आईआरसीटीसी ( Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) अकाउंट ( IRCTC Account ) से लिंक करते हैं ! तो आप एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 12 ऑनलाइन टिकट बुक ( Online Train Ticket Book ) कर पाएंगे ! अगर आपको नहीं पता कि IRCTC पर अपना अकाउंट ( IRCTC Account ) कैसे बनाया जाता है ! तो हम यहां इसकी जानकारी दे रहे हैं !

यह भी जाने : – Petrol Price 14 September : यूपी बिहार में आज क्या रही पेट्रोल डीजल की कीमत, देखे यहाँ पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL