• Fri. Apr 26th, 2024

थोक महंगाई दर में गिरावट, जनता को मिली रहत

ByCreator

Sep 14, 2022    150819 views     Online Now 204

Wholesale Price Index : विनिर्मित उत्पादों की कीमतों ( Manufactured Products Price ) में नरमी के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति ( WPI ) अगस्त में लगातार तीसरे महीने घटकर 12.41 प्रतिशत पर आ गई ! खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी ( Food Prices Hike ) के बावजूद महंगाई ( Dearness ) के आंकड़े में कमी आई है ! थोक मूल्य सूचकांक ( WPI ) पर आधारित मुद्रास्फीति ( Inflation ) पिछले महीने जुलाई में 13.93 फीसदी थी !

Wholesale Price Index

Wholesale Price Index

Wholesale Price Index

पिछले साल अगस्त में यह 11.64 फीसदी थी ! WPI मुद्रास्फीति में लगातार तीसरे महीने गिरावट ( Fall In Inflation ) का रुझान दिखा है ! इससे पहले यह पिछले साल अप्रैल से लगातार 17वें महीने दोहरे अंक में रहा था !

मई में WPI ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

आपको बता दें कि इस साल मई में WPI 15.88 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था ! खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 12.37 प्रतिशत ( Inflation Rate Hike ) हो गई ! जो जुलाई में 10.77 प्रतिशत थी ! सब्जियों के दाम ( Rates Of Vegetables ) की बात करें ! तो जुलाई में इनके रेट घटकर 22.29 फीसदी पर आ गए है ! वहीं पिछले महीने यह 18.25 फीसदी पर था ! इसके अलावा अगर ईंधन और बिजली की बात करें तो इसमें महंगाई दर ( Inflation Rate ) अगस्त में 33.67 फीसदी थी ! जो पिछले महीने 43.75 फीसदी थी !

तिलहन की स्थिति कैसी थी?

विनिर्मित उत्पादों ( Manufactured Products Price ) और तिलहनों की मुद्रास्फीति क्रमश: 7.51 प्रतिशत और 13.48 प्रतिशत पर नकारात्मक रही ! भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) मुख्य रूप से मौद्रिक नीति के माध्यम से मुद्रास्फीति को नियंत्रित ( Control Inflation ) करता है ! खुदरा महंगाई ( Dearness ) लगातार आठवें महीने RBI ( Reserve Bank Of India ) द्वारा निर्धारित लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है ! अगस्त में यह 7 फीसदी पर था !

आरबीआई ने तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें : Wholesale Price Index

महंगाई ( Dearness ) पर काबू पाने के लिए RBI ( Reserve Bank Of India ) ने इस साल प्रमुख ब्याज दर ( Interest Rate ) को तीन गुना बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है ! केंद्रीय बैंक ने 2022-23 में खुदरा मुद्रास्फीति ( Inflation ) 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL