• Mon. Jul 14th, 2025

भारतीय वायु सेना का कमाल, रात में बिना लाइट के चीन सीमा से सटे हवाई पट्टी पर कराई विमान की लैंडिंग, देखिए वीडियो…

ByCreator

Jan 7, 2024    150850 views     Online Now 435

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने पहली बार चीन और पाकिस्तान की सीमा से लगे कारगिल हवाई पट्टी पर रात में लैंडिंग की. रास्ते में इलाके की मास्किंग करते हुए ‘गरुड़’ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में शुरू हुआ मतदान, विपक्ष की गैर मौजूदगी में पीएम शेख हसीना के सत्ता में बने रहने के पूरे आसार…

सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण परिवहन विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस मुख्य रूप से विशेष अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारत के पास अमेरिका में बने ऐसे छह विमान 2011 से सेवा में हैं, जिनका बेस दिल्ली के पास स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन है. 97 फीट 9 इंच (29.8 मीटर) लंबे इन विमान के पंखों का फैलाव 132 फीट 7 इंच (40.4 मीटर) होता है.

इसे भी पढ़ें : CG में मानवता हुई शर्मसार : कड़कड़ाती ठंड में जिला अस्पताल के सामने 9 माह के लाल के शव को लेकर बिलखती रही महिला, फिर भी प्रबंधन का नहीं पसीजा दिल, तहसीलदार ने दिया सहारा

इन विमानों का अधिकतम टेकऑफ़ वजन 442,000 पौंड (200,500 किग्रा) होता है. यह अधिकतम पेलोड के साथ 3,450 समुद्री मील (6,410 किमी) तक 347 मील प्रति घंटे (562 किमी/घंटा) की रफ्तार से सफर तय कर सकते हैं. इन विमानों में 4 रोल्स-रॉयस AE2100D3 टर्बोप्रॉप इंजन लगा है, प्रत्येक 4,591 shp (3,425 kW) उत्पन्न करता है.

See also  मानव की टट्टी ( टॉयलेट ) का रंग पीला क्यों होता है
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL