• Thu. Mar 23rd, 2023

Ind Vs Aus 2nd T20 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित का चला बल्ला, 20 बॉल में बनाए 46 रन

ByCreator

Sep 23, 2022

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर 2017 के बाद पहली बार हराया है. कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 4 विकेट से जीता था.

गीले आउटफील्ड के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. यह मैच 8-8 ओवर का था. ऑस्ट्रेलिया ने तय 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 20 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. रोहित 20 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे.

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह वास्तव में अपनी पारी से काफी हैरान थे. रोहित ने कहा, ‘इस तरह हिट करने की उम्मीद नहीं थी, खुशी है कि आज ऐसी पारी खेली. मैं पिछले 8-9 महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं. आप वास्तव में बहुत अधिक योजना नहीं बना सकते हैं क्योंकि यह इतना छोटा खेल है. गेंदबाजों के पास बॉलिंग करने के लिए काफी कुछ था और हमने अच्छी गेंदबाजी की.’

एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया पारी का दूसरा ओवर अक्षर पटेल ने कमाल का किया. इस ओवर में कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल पवेलियन लौट गए और यहीं से ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ा प्रेशर बना. विराट कोहली ने शानदार थ्रो से ग्रीन को रन-आउट किया. वहीं, अक्षर पटेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. पटेल जब चौथा ओवर करने आए तो उन्होंने टिम डेविड को भी सिर्फ 2 रन पर बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर आउट किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *