अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल के बीच की जंग इतनी तीखी हो जाएगी इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था. डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने एक नया फोन लॉन्च किया है. जोकि आईफोन को टक्कर देगा. खास बात तो ये है कि आईफोन के मुकाबले इसकी कीमत भी काफी कम होगी. खास बात तो ये है कि ये फोन पूरी तरह से मेड इन अमेरिका होगा, जिसकी सिफारिश ट्रंप कई दिनों से कर रहे हैं. जिसकी हिदायत उन्होंने एपल को भी दी थी. मौजूदा समय में एपल के अमेरिका पहुंचने वाले तमाम फोन भारत से आ रहे हैं. जिसकी मुखालफल ट्रंप ने की थी और 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ट्रंप के मोबाइल फोन को लेकर किस तरह की बातें सामने आई हैं. साथ ही उसकी कीमत क्या होगी.
ट्रंप की कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
डोनाल्ड ट्रम्प के फैमिली बिजनेस ने सोमवार को एक अमेरिकी मोबाइल सर्विस और 499 का स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अपने नाम का लाइसेंस दिया, जिसका नाम ट्रम्प मोबाइल है. ये नई डील राष्ट्रपति के बच्चों द्वारा उनके पद पर रहते हुए उनके अंतिम नाम का लाभ उठाने के लिए किया गया है. मैनहट्टन में ट्रम्प टॉवर में घोषित किया गया नया मोबाइल वेंचर तीन प्रमुख अमेरिकी वायरलेस कैरियर्स के नेटवर्क का उपयोग करके ऑपरेट होगा. वेंचर के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल, जिसमें बिजनेस में परिवार के पार्टनर्स और उनके लाइसेंसिंग डील की वित्तीय शर्तों के बारे में जानकारी शामिल है, का तुरंत खुलासा नहीं किया गया.
A New Way to wireless is here! Join Trump Mobile today and get more from your wireless service. pic.twitter.com/Xxe3cOyDst
— Trump Mobile (@TrumpMobile) June 16, 2025
कितनी होगी कीमत
राष्ट्रपति के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने कहा कि हम प्रोडक्ट्स का एक पूरा पैकेज पेश करने जा रहे हैं, जहां लोग आ सकते हैं और वे एक फ्लैट मासिक शुल्क पर अपने फोन पर टेलीमेडिसिन प्राप्त कर सकते हैं, अपनी कारों पर सड़क के किनारे सहायता, दुनिया भर के 100 देशों में असीमित टेक्स्टिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप मोबाइल को संयुक्त राज्य अमेरिका में डिज़ाइन और बनाया जाएगा. जिसकी कीमत 499 डॉलर होगी. मौजूदा समय में कोई भी अमेरिकी मोबाइल कंपनी इतनी कम कीमत पर मोबाइल फोन नहीं दे रही है. जिसमें एपल भी शामिल है. यूएस बेस्ड तकनीकी ब्रांडों की ताकत के बावजूद, कोई महत्वपूर्ण घरेलू स्मार्टफोन प्रोडक्शन इंफ्रा अमेरिका में नहीं है, जिसका मुख्य कारण हाई लेबर कॉस्ट, सप्लाई चेन की जटिलता और फॉरेन कंपोनेंट सोर्सिंग पर निर्भरता है.
ट्रंप मोबाइल और सर्विस की कीमत और उसकी खूबियां
- ट्रंप मोबाइल का पहला मॉडल गोल्ड कलर में होगा जो कि एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रन करेगा. जिसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 42,893 रुपये) रखी गई है. फोन को 100 डॉलर की डाउनपेमेंट के साथ अगस्त महीने से ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.
- इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.8-इंच की है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसका डिस्प्ले AMOLED पैनल है.
- इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
- इस फोन की बैटरी 5000mAh की है. ये फोन Android 15 पर रन करेगा. इस फोन की रैम 12जीबी और 256GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज है. खास बात तो ये है कि फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक सपोर्ट है.
- ट्रंप ने स्मार्टफोन के अलावा ने सर्विस प्लान भी लॉन्च किया है. जिसके लिए कस्टमर्स को हर महीने 47.45 डॉलर (करीब 4,080 रुपए) चुकाने होंगे.
- इस प्लान में अनलमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट और डाटा जैसे फायदे मिलेंगे. वहीं कंपनी 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस, टेलीहेल्थ सर्विस, डिवाइस प्रोटेक्शन और 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग जैसी सर्विस भी प्रोवाइड कराएगी.
- वहीं ट्रंप की कंपनी अमेरिका में एक कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करने जा रही है. ये सर्विस सेंटर ऑटोमैटिक सिस्टम पर काम नहीं करेगा बल्कि इसमें फिजिकली लोगों की मौजूदगी होगी. ये सर्विस सेंटर अमेरिका 7 दिन और 24 घंटे काम करेगा.
ट्रंप की कमाई
राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने हितों के टकराव से बचने के लिए अपने व्यावसायिक हितों को अपने बच्चों द्वारा प्रबंधित ट्रस्ट में रखा है, लेकिन ऐसे व्यावसायिक उपक्रमों से होने वाली आय अंततः राष्ट्रपति को समृद्ध करेगी, जो ट्रम्प परिवार की फर्मों की चेन में सबसे ऊपर हैं. शुक्रवार को जारी राष्ट्रपति के वित्तीय खुलासे में, उन्होंने लाइसेंसिंग डील्स, क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स, गोल्फ़ क्लबों और अन्य उपक्रमों से 600 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है. ट्रम्प परिवार की क्रिप्टो परियोजनाओं ने अकेले ही सैकड़ों मिलियन डॉलर कमाए हैं. हार्वर्ड लॉ स्कूल के कानून के प्रोफेसर लॉरेंस लेसिग ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो ध्यान दे रहा है, वह यह नहीं भूल सकता कि राष्ट्रपति ट्रम्प राष्ट्रपति पद को अपने परिवार की संपत्ति बढ़ाने का एक साधन मानते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login