• Tue. Mar 11th, 2025

Amazon फ्रीडम सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, 15 हजार से कम के स्मार्टफोन्स पर ये हैं धांसू ऑफर

ByCreator

Aug 5, 2023    1508118 views     Online Now 257

अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 8 अगस्त तक खुली है और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए यह साल का सबसे सही समय है. आईफोन और वनप्लस समेत कई टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन शानदार डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बेस्ट 5 स्मार्टफोन की डील के बारे में बताने वाले हैं.

Realme narzo N5

रियलमी नार्जो N53 की कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन के साथ अमेजन पर 10,350 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. Realme Narzo N53 में 6.74 इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है. फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और यह 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है. अन्य डिस्प्ले फीचर्स में 80Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस शामिल हैं. रियलमी के इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है. Realme Narzo N53 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

Redmi 12 5G

Redmi 12 5G कंपनी की ओर से लेटेस्ट लॉन्च है. यह Great freedom festival 2023 के दौरान डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध है. फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया गया है. इसमें 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है. Redmi 12 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है. टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,499 रुपये है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर कस्टमर्स को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है.

Samsung Galaxy M13

See also  इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगे Vivo V29 Series स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स...

सैमसंग के इस फोन को अमेजन सेल में 11,649 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं फोन के साथ 11,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। फोन में 6.60 इंच FHD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले है. फोन ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6000mAh बैटरी और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है.

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट है. फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है. इसमें ट्रिपर रियर कैमरा है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है. फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 10,499 रुपये में आता है. जबकि 6 जीबी वेरिएंट 11,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर आता है. Great freedom festival 2023 में इस फोन को नीचे दिए प्राइस पर खरीदा जा सकता है.

Tecno Spark 10 5G

मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC, और 16GB रैम (8GB फिजिकल + 8GB कस्टमाइजेबल मेमोरी फ्यूजन रैम) और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस, Tecno Spark 10 5G एक शानदार फोन है. इसका 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट एक शानदार व्यूइंग देता है. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और लंबे समय तक चलने वाली 5,000mAh की बैटरी इसकी अपील को और बढ़ाती है. सेल के दौरान इसे आप सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

See also  Ind Vs Pak: विराट की सेंचुरी, भारत की जीत, अनुष्का समेत झूम उठा पूरा बॉलीवुड

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL