• Mon. Mar 24th, 2025

23 March Ka Rashifal: सूर्यदेव की कृपा से इन 5 राशि वालों का खूब चलेगा कारोबार, किसकी बाधाएं होंगी दूर… पढ़ें राशिफल

ByCreator

Mar 23, 2025    150837 views     Online Now 345

23 March 2025, Ravivar Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. झगड़े झमेलों में भाग न ले. कोई शुभ संदेश मिलेगा. भाग्य का सितारा चमकेगा. उत्तम ग्रह चाल से रुका कार्य बनेगा. राज्य समाज में मान सम्मान मिलेगा. विरोधियों की गतिविधियों का ध्यान रखें. कन्या राशि वालों को व्यापार में बड़ा धन लाभ होगा. भवन निर्माण संबंधी कार्य में लगे लोगों को आय बढ़ाने के संकेत प्राप्त होंगे. सुख उपयोग की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. धनु राशि वाले वैवाहिक जीवन में आपसी मतभेदों को अधिक न बढ़ने दें. अन्यथा बात बिगड़ सकती है. माता-पिता से दूर जाना पड़ सकता है. संतान पक्ष से कोई तनावपूर्ण समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थ से वाद विवाद हो सकता है. जिससे मानसिक तनाव होगा.

मेष (Aries)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कोई ऐसी घटना घट सकती हैं. जिससे आपको यकायक धन लाभ हो सकता है. राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन से संबंधित कोई समाचार मिलेगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उन्नति होगी. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. भूमि, भवन, कृषि आदि के कार्य में संलग्न लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. विज्ञान एवं शोध कार्य करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धरना प्राप्त होगा. भूमि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को धन लाभ होने के योग बनेंगे. पुराना वाहन बेचकर आप नवीन वाहन खरीद सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु जमा पूंजी निकाल कर खर्च करने पड़ सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज परिवार में किसी नवीन सदस्य का आगमन होगा. प्रेम प्रसंग में मधुरता आएगी. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. माता-पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे शुभ कार्यों का अनेक लोग अनुकरण करेंगे. जिससे आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. मित्रों से समाचार पाकर आपको भारी सुख होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. रक्त विकार, पेट संबंधी रोग आदि के प्रति सजग रहे. गुर्दे संबंधी रोग कुछ अधिक कष्ट देगा. आप अपना इलाज करवाने हेतु घर से दूर जा सकते हैं. शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें. अनावश्यक तनाव से बचें. व्यर्थ के वाद विवाद व तर्क वितर्क से बचें. नियमित योग, व्यायाम करते रहें.

उपाय :- आज उगते हुए सूर्य को प्रणाम करें.

वृषभ (Taurus)

आज कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारियों से व्यर्थ वाद-विवाद से बचें. अन्यथा आपके. आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी भी सकती है. व्यापार में कोई बड़ी घटना घट सकती हैं जिससे आप आशचर्य चकित रह जाएंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सजगता एवं सावधानी बरतें. अन्यथा आपके लिए संकट खड़ा हो सकता है. राजनीति में कोई विश्वास पात्रा व्यक्ति धोखा कर सकता हैं. विद्यार्थीयों को अध्ययन सम्बन्धी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकती है. बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत लोगों को लम्बी यात्रा अथवा विदेश यात्रा करने के अवसर प्राप्त होंगे. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती हैं. और पुलिस के झमेले में पड़ सकते है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज जमा पूंजी किसे मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक खर्च हो सकती है. व्यापार में कड़े परिश्रम के बाद धन लाभ होगा. भूमिका से संबंधित कार्य में लगे लोगों को एक धन लाभ हो सकता है. धन के लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें. भूमि,भवन वाहन आदि के खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अपने नाम पर लेने की बजाय अपने किसी परिजन के नाम पर खरीदें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में धोखा मिल सकता है .अपने साथी की बातों पर आंख बंद कर कर विश्वास न करें. अपने बुद्धि विवेक से काम लें. प्रेम विवाह में कोई प्रियजन विलेन बनकर सामने खड़ा हो सकता है. अपने प्रेम विवाह की योजना को सोच समझकर ही आगे बढ़ाएं. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ अकारण वाद विवाद हो सकता है. आप अपने क्रोध एवं कटु वाणी पर अंकुश रखें. अन्यथा वाद विवाद गंभीर झगड़े का रूप ले सकता है. संतान के किसी अच्छे कार्य के लिए आपको कोई बड़ा सम्मान मिल सकता है. जिससे आप भावुक हो जाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें. भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे. अन्यथा आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं. पूर्व से चले आ रहे गंभीर रोग,रक्त विकार ,हृदय रोग, अस्थमा रोग आदि से पीड़ित लोगों का अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. यात्रा में यकायक बड़ी तबीयत बिगड़ सकती है. मौसम संबंधी रोग खांसी ,जुकाम, बुखार आदि होने पर तुरंत इलाज कराएं. अन्यथा आपको बेहद समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सकारात्मक रहे. भगवान की आराधना करें.

उपाय :- आज गणेश चालीसा का पाठ करें.

मिथुन (Gemini)

आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. नवनिर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. छोटी सी कहा सुनी को विवाद का विकराल रूप देने से पहले समाप्त करने का प्रयास करें. राजनीति के क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा. जन समुदाय में संपर्क बढ़ेगा. सम्मान एवं उपहार का लाभ मिलेगा. व्यावसायिक उपलब्धि का प्रयास सफल होगा. देश-विदेश की यात्रा का सुयोग है. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. झगड़े झमेलों में भाग न ले. कोई शुभ संदेश मिलेगा. भाग्य का सितारा चमकेगा. उत्तम ग्रह चाल से रुका कार्य बनेगा. राज्य समाज में मान सम्मान मिलेगा. विरोधियों की गतिविधियों का ध्यान रखें. विश्वास घात से सतर्क रहें. चल अचल संपत्ति विवाद का कारण बन सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक क्षेत्र में जमा खर्च का संतुलन बना रहेगा. आगुन्त मेहमान से ग्रह खर्चे में वृद्धि होगी. श्रम संघर्ष दौड़ धूप के बावजूद लाभ कम होगा. उत्तम अन्न, द्रव्य,वस्त्र की वृद्धि होने के योग है. भूमि, वाहन के लेनदेन का विचार बना सकते हैं. अचानक लाभ होने के योग हैं. किसी व्यावसायिक योजना पर धन लाभ श्रेष्ठ है. वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम पर कुछ खर्चा होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज परिवार में मांगलिक कार्य शादी विवाह संपन्न होंगे. संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंग के मामले में भावुकता वश निर्णय शीघ्र न लें. पति पत्नी के मध्य संबंध मधुर रहेंगे. अपने मधुर व्यवहार से आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. प्यार प्रीति के चक्कर चलेगा. किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें. अनावश्यक प्रेम से बचें. मित्रों के साथ पर्यटन लुफ्त उठाएंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. दूर देश से किसी प्रियजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा.

See also  इस देश की यात्रा न करें...अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में सुधार होगा. गंभीर रोग, रक्त विकार, पेट संबंधी रोग ,हड्डी संबंधी आदि रोग से ग्रसित लोगों को इलाज करवाने पर तुरंत लाभ होगा. स्वास्थ्य के संबंध में कुछ परेशानी हो सकती है. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. आलस से बचें. धार्मिक कार्य में मन लगाएं. नियमित योग, व्यायाम करते रहे. नींद पूरी लें.

उपाय :- आज लाल पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.

कर्क (Cancer)

आज आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी. व्यापार में सजगता पूर्ण कार्य करें. विरोधी पक्ष आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगा. बनते बनते कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखें. लोभ लालच से बचें. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ तालमेल न बिगड़ने दें. धैर्य पूर्वक अपने कार्य में लगे रहे. व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को धीमी गति से लाभ होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. राजनीति में महत्वपूर्ण पद मिलने के योग हैं. अधिक धैर्य तथा संयम पूर्वक कार्य करें. किसी के बहकावे में आकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज विवादास्पद स्थिति से बचें. अन्यथा परेशानी उभर सकती हैं. आर्थिक मामलों में आ रही विघ्न बाधाएं कुछ कम होगी धन की आमदनी के साथ धन खर्च भी अधिक होगा. संपत्ति संबंधी विवाद उत्पन्न हो सकता है. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में जल्दबाजी न करें. अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना रहेगी. आर्थिक बजट बनाकर चलें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज पारिवारिक दायित्व का भली भांति निर्वाह करें. पति-पत्नी के मध्य सामान्य रूप से तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में दुविधा की स्थिति रहेगी. तनाव से बचने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों मे सोच समझकर व्यवहार करें. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के संपन्न होने की योग हैं. माता-पिता का व्यवहार स्नेहमय रहेगा. सामान्य मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उच्च पद प्रतिष्ठा व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिकांशक शुभ रहेगा. पेट हृदय, जिगर संबंधी रोगों के प्रति सावधान रहें. किसी परीजन के स्वास्थ्य को लेकर आप अत्यधिक तनाव ले सकते हैं. जिससे आपको गंभीर मानसिक पीड़ा का आभास होगा. अत्यधिक तनाव से बचें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.

उपाय :- आज गंगाजल पानी में डालकर स्नान करें.

सिंह (Leo)

आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकता है. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. पहले से रुके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. शेयर ,लॉटरी ,दलाली,आयात निर्यात के कार्य में लगे लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिल सकती है. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधि भरोसा करने से बचें. अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग की विद्या अध्ययन संबंधित समस्याओं का समाधान करना पड़ सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आपकी आर्थिक स्थिति चिंताजनक रहेगी. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. आर्थिक मामलों में सामान्य सुधार होने के योग बनेंगे. इष्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी योग प्राप्त होंगे. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. आर्थिक मामलों में सामान्य सुधार होने के योग बनेंगे. पूंजी निवेश आदि के प्रति उलझने बढ़ेगी. इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय लें. भूमि, मकान, वाहन खरीदने के बारे में प्रयासरत रहेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. नए प्रियजन की मूल भावनाओं को समझने का प्रयास करें. अपने विचारों को थोपने का प्रयास न करें. माता-पिता का व्यवहार सहयोगात्मक बना रहेगा. उनके स्वास्थ्य आदि का ध्यान रखें. अपने व्यवहार से आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. परिवार में सदस्यों का सुख सहयोग प्राप्त होगा. पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं को हल्का करेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां अवश्य बरतें. शरीर में दर्द ,गला ,कान से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक रहे. किसी रोग के इलाज हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. ऑपरेशन आदि होने की स्थिति में आपका ऑपरेशन सफल होगा. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक का अनुभव होगा. अतः शरीर को थोड़ा आराम दें.

उपाय :- आज पानी में थोड़ा शहद डालकर स्नान करें.

कन्या (Virgo)

आज कार्य क्षेत्र में आपके साहस और पराक्रम की चारों में प्रशंसा होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार में पिता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को शोध कार्य में बड़ी सफलता मिल सकती है. आपके कार्य व्यवहार से प्रभावित होकर लोग आपसे मित्र करने के लिए लालयित रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग को उच्च शिक्षा प्राप्ति के संबंध किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. पशुओं के क्रय विक्रय के कार्य में लगे लोगों को मित्रों से विशेष सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दूसरों को देने से बचें व स्वयं ही अपना कार्य करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आपके एक अच्छे निर्णय के कारण आपके व्यापार में बड़ा धन लाभ होगा. भवन निर्माण संबंधी कार्य में लगे लोगों को आय बढ़ाने के संकेत प्राप्त होंगे. सुख उपयोग की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. सट्टा ,जुआ खेलने से बचे अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. राजनीति में कोई लाभ का पद अथवा जिम्मेदारी मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में शक एवं संदेह करने से बचें. अन्यथा संबंध में दूरियां बढ़ सकती हैं. आप अपने साथी के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं. इस दिशा में आपको सकारात्मक संदेश प्राप्त हो सकता है. संतान की ओर से आपेक्षिक सहयोग मिलने से मन में प्रसन्नता का आभास होगा. पारिवारिक संबंधों में अपने प्रियजनों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखने के कारण आपकी प्रिय जनों से आत्मीयता बढ़ेगी. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुति देने में सफल होंगे. लोग आपके कार्य की सराहना होगी.

See also  क्रेडिट कार्ड से ऐसे करें टैक्स का पेमेंट, रिफंड के साथ ऐसे मिलेगा कैशबैक | Pay tax through credit card get cashback along with refund Know details

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज पूर्व से चले आ रहे किसी गंभीर रोग से निजात मिलेगी. जिगर संबंधी रोग से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य प्रति विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. आपको अपने खाने पीने का विशेष ख्याल रखना होगा. मौसम संबंधी रोग सर्दी, जुकाम, बदन दर्द आदि होने के संकेत मिल रहे हैं. यात्रा में सजगता एवं सावधानी बरतें. गिरने से चोट लग सकती है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता के कारण शारीरिक थकान का अनुभव होगा. अतः थोड़ा आराम करें.

उपाय :- आज कृष्ण जी के मंत्र का 108 बार जाप तुलसी की माला पर करें.

तुला (Libra)

आज आपको जीवन की सुखद अनुभूति होगी. व्यापार में नए सहयोगियों के कारण लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में तालमेल से अटका काम बन जाएगा. आराम की नींद से सोएंगे. मित्रों से मुलाकात होगी. धन की प्राप्ति होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. जीवन साथी को नौकरी अथवा रोजगार मिलने का समाचार मिल सकता है. नौकरी में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का शुभ समाचार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. गीत संगीत, नृत्य, कला अभिनय आदि के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की अपने पसंदीदा विषय के अध्ययन में विशेष रूचि रहेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज पैतृक धन संपत्ति मिल सकती है. किसी साथियों से धन अथवा कीमती उपहार मिल सकता है. आपको धन की प्राप्ति होगी. आर्थिक एवं व्यापारी योजनाओं को विस्तार होगा. किसी कार्य से आपको लाभ होगा. सफलता मिलेगी. अनावश्यक धन प्राप्ति हो सकती है. पुराने आय स्रोतों को अनदेखा न करें. उन पर अधिक ध्यान दें. संपत्ति संबंधी विवादों को सुलझाने का प्रयास करें. उन्हें न बढ़ने दें. आय और व्यय में तालमेल बिठाए.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज भाई बहनों के साथ तालमेल बनाने के आपके प्रयास सफल होंगे. प्रेम संबंधों में दुविधा की स्थिति बनी रहेगी. अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करें. कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थित से निकटता बढ़ेगी. मित्रों के साथ किसी पर्यटक स्थल पर जा सकते हैं. माता-पिता से भेंट होगी. जीवनसाथी के साथ पहले से चले आ रहे हैं मतभेद सुलझेंगे. पति पत्नी के प्रेम भाव बढ़ेगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों से लोग प्रभावित होंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष परेशानियां आदि होने की संभावना कम है. पूर्व से चले आ रहे उच्च रक्तचाप, गुर्दे संबंधी रोग के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता रहेगी. पेट एवं आंखों से बीमारियों के प्रति सावधान रहें. शारीरिक व्यायाम ध्यान दें. किसी प्रियजन का सहयोग एवं सानिध्य आपको जल्द स्वस्थ होने में मददगार सिद्ध होगा. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कुछ लेकर न खाएं. अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है.

उपाय :- आज 28 मयूर के पंखों से स्वयं का झाड़ लगाएं.

वृश्चिक (Scorpio)

आज कार्यक्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता वश कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. अन्यथा लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. व्यर्थ झगड़े झमेलों में भाग न लें. व्यापार संबंधी सावधानी से करें. किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें. किसी मंगल उत्सव आदि की सूचना मिलेगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा. राजनीति में आपके शत्रु अथवा विरोधी परास्त होंगे धार्मिक सामाजिक कार्य संप्रदाय का योग है. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन अध्ययन के क्षेत्र में संघर्ष युक्त रहेगा. मन को इधर-उधर ना भटकने दे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक मामलों में कुछ उतार चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आय के साथ-साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना है. परिवार में सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. व्यापार में सगे भाई बहनों के साथ मिलजुलकर कार्य करने से स्थिति अनुकूल रहेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलने से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. जिस पर आप अत्यधिक धन खर्च कर सकते हैं. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में लगे लोगों को यकायक धन लाभ हो सकता है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज माता-पिता का व्यवहार सहयोगात्मक बना रहेगा. उनके स्वास्थ्य आदि का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में के मामले में भावुकता वश निर्णय शीघ्र न लें. संतान पक्ष के साथ व्यवहार अच्छा रखें. शत्रु पक्ष की ओर से विशेष परेशानियां आदि होने की संभावना रहेगी. पति-पत्नी के मत कुछ मतभेद रहेंगे. इस दिशा में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. प्यार प्रीति का चक्कर चलेगा. घूमने फिरने के कार्यक्रम आनंददायक समय रहेगा. परिवार में अकारण क्लेश उत्पन्न होने से मन दुखी हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ अधिक रहने से शारीरिक, मानसिक कष्ट होने की संभावना रहेगी. इस दिशा में थोड़ी सजगता बरतने की आवश्यकता रहेगी. प्रकृति के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा. पुराने रोगों उपद्रव से छुटकारा मिल सकता है. शराब पीकर वाहन न चलाएं. अन्यथा चोट लग सकती है. पूर्व से चले आ रहे हैं स्वास्थ्य संबंधी रोग हृदय रोग ,चर्म रोग, नेत्र रोग आदि से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी.

उपाय :- आज जौ के दाने को गोमूत्र में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रख ले.

धनु (Sagittarius)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बने रहेंगे. राजनीति में कोई विशेष पत्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. शराब का सेवन कर तीव्र गति से वाहन न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. परिवार में अकारण कलह होने से मन खिन्न रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में धोखा हो सकता है. अतः इस दिशा में सावधानी बरते. नवीन व्यापार शुरू करने से बचें. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से अनबन हो सकती है. कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज यकायक कोई बड़ी खर्चा सामने आ सकता है. व्यापार में जोखिम लेने से बचें. अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. व्यापार में कोई परिश्रम के बावजूद अपेक्षित आय न होने से मन खिन्न रहेगा. कर्ज लेने के प्रयास सफल होंगे. शेयर,लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को यकायक धन लाभ हो सकता है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों धोखा मिलने से गहरा भावनात्मक धक्का लग सकता है. किसी अभिन्न मित्र से अकारण अनबन हो सकती है. प्रेम विवाह की योजना उधार में लटक सकती है. वैवाहिक जीवन में आपसी मतभेदों को अधिक न बढ़ने दें. अन्यथा बात बिगड़ सकती है. माता-पिता से दूर जाना पड़ सकता है. संतान पक्ष से कोई तनावपूर्ण समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थ से वाद विवाद हो सकता है. जिससे मानसिक तनाव होगा.

See also  नए इनकम टैक्स बिल का आपके PAN और आधार पर क्या होगा असर, यहां जानें पूरी जानकारी

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कोई गंभीर समस्या सामने आ सकती है. पूर्व से चले आ रहे गंभीर रोग के प्रति बिल्कुल भी न लापरवाही न करें. आपको बेहद कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. मौसम, संबंधी रोग खांसी ,जुकाम बुखार,सिर दर्द,उल्टी, दस्त लक्षण दिखाई देने पर तुरंत इलाज कराएं. नकारात्मक विचार मन में लाने से बचे. आपने कार्य में व्यस्त रहें. नियमित योग, व्यायाम करते रहे.

उपाय :- आज शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करें.

मकर (Capricorn)

आज का दिन संघर्ष युक्त रहेगा. किसी के बहकावे में न आए. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि कम रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को उच्च उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आजीविका क्षेत्र में लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. धैर्य रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. राजनीति में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. कारावास से मुक्ति मिलेगी. किसी प्रियजन से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. इस संबंध में सावधानी बरतें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में सावधानी बरतें. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना है. आर्थिक स्रोतों में किए गए प्रयास में सफलता प्राप्त होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रेम संबंध में संदेहास्पद स्थिति से बचें. परस्पर विश्वास की भावनाओं को बनाए रखें. वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के मध्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी. पारिवारिक समस्याओं के संकेत प्राप्त होंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लड़ाई झगड़े से बचें. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरते. पेट एवं हड्डी से संबंधित रोगों के प्रति विशेष सावधानी बरतें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए पाठ, योग, ध्यान, व्यायाम आदि के प्रति रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानियां आदि होने की संभावना कम रहेगी. परिवार में वातावरण सुखद एवं शांत होने से स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ेगा.

उपाय :- गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें.

कुंभ (Aquarius)

आज भूमि संबंधी कार्यक्रम संलग्न लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. अथवा स्थान परिवर्तन से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार न मिलने के कारण मानसिक चिंता रहेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में शत्रु अथवा विरोधी षड्यंत्र रचकर आपको पद से हटवा सकते हैं. व्यापार में अपनी सूझबूझी लग्न से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे. फोर्स से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शासन सत्ता में अपेक्षित सहयोग मिलने के योग हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आपकी जमा पूंजी कार्य क्षेत्र पर अत्यधिक व्यय होगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. संतान की फिजूल खर्ची परिवार में कलह का कारण बनेगी. घर व्यवसायिक स्थल की साज सज्जा पर अत्यधिक धन खर्च होगा. पिता अथवा प्रियजनों से अपेक्षित धन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में धन अधिक खर्च करने से पहले सोच विचार अवश्य करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज संतान पक्ष से कोई शुभ अथवा तनावपूर्ण समाचार मिलने से भारी दुख होगा. किसी अनहोनी होने की आशंका बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में अत्यधिक शक एवं संदेह करने से बचें. वैवाहिक जीवन के प्रति पत्नी के माध्यम तालमेल बना रहेगा. किसी परीजन से शुभ संदेश मिलने के योग हैं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव एवं चिंता बनी रहेगी. पेट संबंधी रोग की शल्य चिकित्सा अत्यंत आवश्यक हो सकती हैं. रक्त विकार, प्रेत बाधा, चर्म रोग से ग्रसित लोगों को उचित उपचार न मिलने से अधिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. नाक से रक्त स्राव होने की संभावना है. सावधानी बरतें. नियमित व्यायाम करते रहे.

उपाय :- एक 10 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें.

मीन (Pisces)

आज राजनीति में विरोधियों को मात देने में कामयाब होंगे. कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में सफलता मिलेगी. नाना पक्ष से आपको शुभ समाचार मिलेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनने से स्थिति में सुधार होगा. मित्र संग गीत ,संगीत मनोरंजन आनंद का लुफ्त उठाएंगे. उद्योग धंधे में किसी सरकारी मदद से लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. राजनीति में जनता का सहयोग एवं समर्थन मिलने से स्थिति मजबूत होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर वाहन आदि का सुख मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कला अभिनय की दुनिया में आपका डंका बजेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज पैतृक धन संबंधी का मामला कुछ वरिष्ठ परिजनों के हस्तशेप से निपट जाएगा. जिससे आपको धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में आई दूरियां समाप्त होंगी. किसी परिजन के गंभीर रूप से बीमार होने पर अत्यधिक धन व्यय हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. दूर देश के प्रियजन से अधिक मदद मिलने के योग हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज दांपत्य जीवन है निकटता आएगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन एवं सानिध्य पाकर अभी भूत हो जाएंगे. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास एवं प्रेम बढ़ेगा. माता पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के रूपरेखा बनेगी. जिससे सभी परीजन रोमांचित और उत्साहहित रहेंगे. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी. व्यापार में नौकर जाकर का व्यवहार आपके प्रति बेहद श्रद्धा एवं प्रेम पूर्ण रहेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. किसी गंभीर रोग से राहत मिलेगी. रक्त विकार से अत्यधिक पीड़ा एक कष्ट होगा. इलाज में लापरवाही न करें. पौष्टिक भोजन करें. नींद पूरी लें. किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. जिससे आपको बेहद घबराहट बेचैनी हो सकती है. पेट संबंधी रोग होने की संभावना है. बाहर का खाने पीने से बचे. योग ,ध्यान ,प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- ॐ अमृतलक्ष्मयै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL