DA Hiked Update 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है । दरअसल, सरकार ने महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए भत्ता ( DA Hike ) बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. आपको बता दें कि यह 1 जनवरी 2023 से जून 2023 तक लागू है। इसी तरह केंद्र सरकार ने भी पेंशनरों की महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है ।
DA Hiked Update 2023
महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) सम्बंधित सरकार के ताजा फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद इस बढ़ोतरी की जानकारी दी है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) से सरकार पर 12000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बोझ आएगा.
Dearness Allowance hike से सैलरी कितनी बढ़ेगी
केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी के ताजा फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होगी. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 25,500 रुपये प्रति माह है तो उसे बढ़ोतरी के बाद 10,710 रुपये महंगाई भत्ता के रूप में मिलेगा. मौजूदा समय में 38 फीसदी के हिसाब से 9690 रुपए डीए ( DA Hike ) भत्ता बनता है। कहने का मतलब यह है कि ताजा बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 10710 रुपये – 9690 रुपये = 1020 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
7वां वेतन आयोग: नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए ( DA Hike ) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब डीए और डीआर क्रमश: 42 फीसदी हो गया है. इस महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी, आइए जानते हैं।
वेतन कितना होगा : DA Hiked Update 2023
मान लीजिए कि केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का मूल वेतन 23,500 रुपये प्रति माह है। कर्मचारी को 38 फीसदी की दर से 8,930 रुपये महंगाई भत्ता ( DA Hike ) के रूप में मिलता था। अब डीए बढ़कर 42 फीसदी होने से यह राशि 9,870 रुपये हो जाएगी । इस प्रकार, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी से कर्मचारी के वेतन में 9,870 – 8,930 = 940 रुपये की वृद्धि होगी।
DA Hike New Update : कितने लोगों को फायदा, कितना बोझ
बता दें कि सरकार के इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा ( DA Hike ) ! आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 12,815.60 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा !
Dearness Allowance New Update 2023
वहीं, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी, 2023 से दी जाएगी। महंगाई भत्ता ( DA Hike ) और महंगाई राहत में वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के आधार पर की गई है, जो की सिफारिशों पर आधारित है। सातवाँ वेतन आयोग। सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है !
State Bank of India Fixed Deposit Interest Rate : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया FD ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी
The post DA Hiked Update 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों को 42% DA, कितनी बढ़ेगी सैलरी, समझें कैल्कुलेशन appeared first on achchhikhabar.