• Tue. Mar 21st, 2023

बेरोजगारों के रडार में भाजपाः केंद्र सरकार की वादाखिलाफी पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन, धान का बोनस, आय दोगुनी के वादे दिलाए याद… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Jan 6, 2023

कवर्धा. जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिंग्नल चौक कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी के विरोध में पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों ने पुतला को छिनने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पुतला को फूंकने में कामयाब रहे. साथ ही कांग्रेस के लोगों ने केंद्र सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, भाजपा ने प्रत्येक आदिवासी परिवार को गाय देने, प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, किसानों को प्रति क्विंटल धान पर 300 रुपए बोनस देने, किसानों की आय दोगुनी करने, 2 करोड़ रोजगार हर साल देने, सभी लोगों के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए डालने सहित अन्य वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया है.

भाजपा की आदत बन गई है कि जो भी वादा करती है, उसे पूरा नहीं करती. भाजपा की इसी आदत से जनता में जबरदस्त नाराजगी है. भाजपा के इसी वादाखिलाफी के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पधाधिकारी ने भारी संख्या में पुतला दहन किया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण, विधायक, सभी आयोग के सदस्य, सभी ब्लॉक अध्यक्षगण वरिष्ठजन, जोन, सेक्टर, वार्ड और बूथ के प्रभारीगण, सम्मानित प्रदेश, जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, मंडी अध्यक्ष और सदस्यगण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, सभी सोसायटी अध्यक्ष गण, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, इंटक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर , उपस्थित रहे.

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed