• Wed. Apr 24th, 2024

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस : पहले दिन CM भूपेश ने योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के दिए निर्देश, कल विभिन्न योजनाओं और कार्यों की करेंगे समीक्षा – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 8, 2022    150818 views     Online Now 139

सत्यपाल राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन सीएम ने कलेक्टर्स और एसपी के साथ कार्यों की समीक्षा की. सीएम ने पहले दिन योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कराने कलेक्टर्स निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कलेक्टरों से विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई है.

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लोगों के सर्वेक्षण, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना, वनांचलों में आश्रम-छात्रावासों की स्थिति, राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन, राज्य में बैंकिंग सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए.

इसी कड़ी में कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन यानी रविवार को सीएम दोबारा कलेक्टर्स के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS VIRAL