• Sat. Dec 21st, 2024

कमलनाथ और दिग्विजय गुट में झड़प: कार्यालय में ही भिड़े नेता, गालियां दी, कुर्सियां फेंकी, जमकर चले लात-घूंसे

ByCreator

Jan 29, 2024    150843 views     Online Now 118

शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। आज कांग्रेस दफ्तर में एक बार फिर नेताओं की बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। बात मारपीट तक पहुंच गई। कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए। अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई की। मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों नेताओं को अलग किया। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर विवाद हुआ था।

मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गाली-गलौच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर, पीसीसी में जमकर हुई गाली गलौज ,अंदर कुर्सियां तक चली मामला दिग्विजय सिंह को गाली देने से संबंधित बताया जा रहा है।

कांग्रेस नेता बाजार बंद करने की करते रहे गए अपील, नहीं मानें व्यापारी, फिर उल्टे पैर जाना पड़ा घर

अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को कमलनाथ समर्थक बताया जाता है वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान को दिग्विजय समर्थक माना जाता है। दोनों के बीच दिग्विजय सिंह को गाली देने को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। कांग्रेस में अंतर्कलह की खबरें नई नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस भेजा था। आलोक शर्मा को ये नोटिस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर मिला था। विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर भी विवाद की खबरें सामने आई थी।

See also  आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL