बिहार के बागमती नदी में नाव पलटने से 12 लोग नदी में डूब गए. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की बॉडी मिल चुकी है. 9 की तलाश जारी है. यह हादसा मधुरपट्टी गांव के नजदीक नदी गुरुवार को हुआ. इसमें बच्चों समेत 32 लोग सवार थे. ग्रामीणों ने 20 लोगों को बचा लिया है, लेकिन 12 लोग नदी में डूब गए. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे, जो स्कूल जा रहे थे. इनकी तलाशी के लिए SDR की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
जयनारायण यादव ने बताया कि बेटी राधा और भतीजी सुष्मिता खाना खाकर स्कूल गई थीं. नाव पलटने की आवाज आने पर वह नदी की ओर भागने लगे. किनारे पहुंचे तो पता चला कि बेटी और भतीजी डूब गई है. इधर, बेटी के डूबने के गम में सुष्मिता की मां ने नदी में छलांग लगा दी, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया.
सीएम नीतीश ने दिए जांच के निर्देश
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएम को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. वहीं मामले में डीएसपी पूर्वी शहरयार ने बताया, घटना की जांच की जा रही है. रस्सी के सहारे नाव पार कर रही थी. वह रस्सी अचानक टूट गई थी, जिससे हादसा हो गया है.
लापता सभी मधुरपट्टी गांव के रहने वाले
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इधर, जो 12 बच्चे लापता हैं, उनकी सूची जारी की गई है. लापता हुए सभी गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी गांव के रहने वाले थे. इनमें से अधिकांश बच्चे 9वीं और 10वीं के छात्र हैं.