• Sat. Jul 27th, 2024

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा , हर महीने मिलेगी पेंशन , देखें पूरी डिटेल

ByCreator

Sep 15, 2023    150836 views     Online Now 150

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा  – देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) हर उम्र के लोगों को लिए स्कीम चलाती है ! सुरक्षित निवेश और उस रकम पर मिलने वाले बढ़िया रिटर्न ने LIC को लोगों को बीच पॉपुलर बनाया है ! LIC की कई स्कीमें काफी चर्चित हैं ! इनमें से एक है एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) ! इस स्कीम में निवेश के बाद से ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है ! LIC की इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एकमुश्त रकम निवेश करनी होती है ! इसके बाद आपको उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी !

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा


Deposit money once in this scheme of LIC

Deposit money once in this scheme of LIC

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) सरल पेंशन प्लान को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र वाले खरीद सकते हैं ! इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं ! लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) धारक इस पॉलिसी को शुरू होने की तारीख के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं ! वहीं अगर LIC पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है !

Life Insurance Corporation में पेंशन मिनिमम निवेश कितना

लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं ! इस स्कीम में निवेश के लिए कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है ! कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है ! साथ ही इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी ! LIC सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं ! एलआईसी ( Life Insurance Corporation )  सरल पेंशन स्कीम में जितनी आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है, उतनी ही रकम आपको पूरी जिंदगी मिलती रहेगी !

See also  PM Kisan Yojana Next Installment इस दिन मिलेंगी योजना की अगली किश्त

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा  , रिटायरमेंट के बाद के लिए प्लान

एक तरह से देखें, तो ये लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में फिट बैठती है ! मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है ! अगर वह रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) स्कीम में निवेश कर सकता है !

Life Insurance Corporation Details

वह इस LIC एकमुश्त निवेश से एन्युटी ( Annuity ) खरीद सकता है ! लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी ! इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं !

EPS में रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी मिलेगी पेंशन, इस आसान फॉर्मूले से समझें कैलकुलेशन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL