• Sat. Dec 9th, 2023

क्या आपको पसंद आया Ankita Lokhande का Halloween लुक ? – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 1, 2022    15085 views     Online Now 323

Halloween 2022: हर साल अक्टूबर के आखिरी दिन हैलोवीन फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है. बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स भी हैलोवीन सेलिब्रेट करते है. इसी बीच अंकिता लोखंडे का भी Halloween लुक सामने आया है.

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी जगत, सभी पर हैलोवीन पार्टी का खुमार चढ़ा हुआ है. विदेश के साथ अब देश में भी लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंकिता और विक्की  के घर में भी बीते दिन हेलोवीन (Halloween) पार्टी सेलिब्रेट की गई, जिसकी तस्वीर सोशल प्लेटफार्म में वायरल हो रही हैं. पार्टी में उनकी दोस्त व टीवी की कई हस्तियां शामिल हुए थे.

 पार्टी में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने गोल्डन और सिल्वर कलर की ड्रेस चुनी थी, वहीं अपने बालों को स्लीक बन हेयरडू में स्टाइल किया. दूसरी ओर, विक्की ने एक डैपर लुक चुना. एक ग्रे डेनिम जैकेट और जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट में विक्की काफी कूल लग रहे थे. हालांकि, उनका ये मेकअप था, जो उन्हें हैलोवीन का परफेक्ट लुक दे रहा था. पार्टी में आए और भी कई मेहमानों ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा लेकिन इन होस्ट पर सभी की निगाहें रुकी थी, लेकिन अगर इंस्टा की बात करने तो एक्ट्रेस की फैंस ने खिंचाई भी की.

कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें अंकिता का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जहां एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या बना दिया है इसे यार”, दूसरे ने लिखा, प्राचीनकाल”ये क्या अजूबा है”. इसके पहले भी कपल सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहे हैं. अपनी लाइफ के मेमोरियल पार्ट को वह फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं फिर वो चाहे फैमली फंगशान हो या फेस्टिवल. हाल ही में अंकिता ने भाई दूज और पड़वा की फोटो शेयर की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

Related Post

‘I Am sorry… I quit’ के बाद मौत : विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, पति समेत 3 गिरफ्तार
CG में बयान से मचा बवालः बृहस्पति सिंह के बयान से भड़क उठे कांग्रेसी विधायक, कहा- ऐसे शब्द नहीं किए जाएंगे स्वीकार, उठी पार्टी से बाहर करने की मांग…
मिशन-2024 : PM मोदी 17 को आएंगे वाराणसी, काशी से करेंगे प्रचार का शंखनाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL