• Fri. Oct 11th, 2024

भाजपा ने गौरव दिवस के रूप में मनाया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस, अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 1, 2022    150825 views     Online Now 352

बिलासपुर। आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में ‘छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ के रूप मनाया. ये कार्यक्रम राज्य के हर बूथ में किया गया. सभी ग्रांम पंचायत के अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्ज्वलन किया गया. सभी जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. साथ ही वक्ताओं ने अटल जी के जीवनी और उनके राजनीति जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक रोशनी डाली.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर के जयराम नगर रेलवे स्टेशन और उसलापुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर नवनिर्मित फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा दीनदयाल के अंत्योदय के सिद्धांत कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे, उसे साकार करने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की, वे जानते थे कि राज्य बनने के बाद कांग्रेस को सत्ता मिलेगी और भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ेगा. लेकिन उन्होंने बिना किसी भेदभाव के जनहित में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. ऐसे त्यागी पुरुष विरले ही होते हैं.

ग्राम बोड़सरा अटल चौक में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सम्मिलित हुए. ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो सपना लेकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, भाजपा के 15 वर्ष के शासन में वह सपना साकार होता दिख रहा था. लेकिन अभी कांग्रेस के 4 वर्षों के शासन ने विकास की रेल रोक दी. उन्होंने कहा कि जनता के हित में इस अन्यायी शासन के खिलाफ लड़कर जनता को उनका हक दिलाना ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

See also  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान Tim Paine ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए क्यों छोड़ी थी कप्तानी - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ग्राम बोड़सरा अटल चौक में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सम्मिलित हुए. ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो सपना लेकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, भाजपा के 15 वर्ष के शासन में वह सपना साकार होता दिख रहा था. लेकिन अभी कांग्रेस के 4 वर्षों के शासन ने विकास की रेल रोक दी. उन्होंने कहा कि जनता के हित में इस अन्यायी शासन के खिलाफ लड़कर जनता को उनका हक दिलाना ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी को याद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सपने नहीं दिखाती है संकल्प लेती है और संकल्प को पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाती है. चाहे कश्मीर से धारा 70 हटाने के बात हो या प्रभु श्री राम जी के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण की बात हो. चुनावी सभा में अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का वचन दिया था और सरकार में आते ही उसे पूरा कर अपना वादा निभाया. भाजपा रायपुर जिला ने जिलाध्यक्ष जयंती पटेल की उपस्थिति में दीपोत्सव मना कर और महिला मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की रंगोली बनाकर राज्य निर्माण के लिए अटल जी को धन्यवाद दिया. मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने ग्राम वासियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के लिए अटल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया.

इसे भी पढ़ें :

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL