Raksha Bandhan Film : रक्षा बंधन फिल्म ( Bollywood Film) देख कर लोगो ने अक्षय कुमार ( Akashy Kumar ) को किया माफ़ और बोले किंग ऑफ बैक इस फिल्म ( Raksha Bandhan Film ) को देख कर लोग हुए इमोशनल इस फिल्म में दहेज़ प्रथा और भाई बहन के प्यार को दिखाया है ! इस फिल्म में अक्षय कुमार की लेडीलव का रोल भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar) ने किया है ! जानिए इस फिल्म में लोगो का क्या रिस्पांस है !
Raksha Bandhan Film
2022 में दो फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक बार वापस वही अंदाज में लौट कर आये अक्षय कुमार ( Akashy Kumar ) और अपने दर्शक को इस फिल्म ( Bollywood Film ) से एंटरटेनमेंट किया ,इस फिल्म को देख कर लोगो का रिएक्शन ( Reaction) बहुत ही कमाल का था !क्यूंकि सेलेब्स और पब्लिक को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है !
पब्लिक को पसंद आई Raksha Bandhan
इस फिल्म ( Raksha Bandhan Bollywood Film ) में भाई बहन के रिश्ते की कहानी को दिखते हुए ! पब्लिक को इमोशनल कर दिया है ! लोगो ने इस फिल्म को 2022 की बेस्ट फिल्म कहा है ! अक्षय कुमार ( Akashy Kumar ) की इस फिल्म जोरदार एक्टिंग (Acting ) दिखाई गई है ! और पब्लिक को खूब एंटरटेनमेंट भी करवाया है !
इस फिल्म में अक्षय कुमार ( Akashy Kumar ) ने लोगो का दिल छू लिया हे है ! और इस फिल्म का म्यूजिक भी लोगो को बहुत पसंद आया है ! यह फिल्म 70 करोड़ रुपए में बनाई गई है ! और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 2 .10 करोड़ रुपए कमा लिए है !फिल्म रखा बंधन का टोटल बॉक्स ऑफिस ( Bollywood Box Office ) अभी तक 36 .57 करोड़ रुपए कमा चूँकि है !
Akashy Kumar का जबरदस्त रोल
अक्षय कुमार ने इस फिल्म ( Bollywood Film ) में बहुत जबरदस्त रोल निभाया है ! पहले फिल्म में अक्षय कुमार ( Akashy Kumar ) ओवरएक्टिंग करते हुए नजर आये , लेकिन बाद में पता चला उनका किरदार ही ऐसा था ! इस फिल्म में अक्षय की बहन का किरदार सादिया खतीब( Sadai Khateeb) ,सहेजमीन कौर , दीपिका खन्ना ( Deepika Kahnna ), स्म्रति श्रीकांत (smrithi Srikanth) ने कमल का रोल निभाया है ! भाई और बहन का बॉन्ड जबरदस्त है ! इस फिल्म को देख क्र आपको अपने भाई और बहन के बचपन की याद जरूर आएगी !
यह भी जानें :-
Free Ration Scheme Updated : फ्री राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी, सितंबर में भी मिलेगा गेहूं-चावल
Sukanya Samriddhi Account September : अब सुकन्या खाते में मिलेंगे 66 लाख , देखें इसकी पूरी गणना
Vidhwa Pension Yojana Double Amount Check : विधवा पेंशन की राशि हुई डबल , अब मिलेंगे 4500 रुपए