सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की गति न सिर्फ पूरी दुनिया में सबसे तेज है, बल्कि देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से भी ऊपर उठे हैं और वो भी महज 9 सालों में।
शिवराज ने X पर ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय के दर्शन और सुशासन के मंत्र से अनुप्राणित भाजपा सरकार ने जनकल्याण तथा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पिछले 9 वर्षों में 25 करोड़ नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं और उनके जीवन में समृद्धि का नव प्रकाश आया है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने भी गरीबी उन्मूलन की यात्रा को गति दी है। सरकार की लोककल्याणकारी तथा जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल हो, ये मोदी जी की गारंटी है और समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी इस गारंटी को महसूस कर रहा है।