शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लेकिन हार के बाद अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में नए सिरे से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के पारंपरिक चेहरों को बदलकर इस बार युवा नेतृत्व को कमान सौंपी है। लोकसभा चुनाव को लेकर मैराथन बैठकों का दौर जारी है।
आगामी चुनाव को लेकर एमपी कांग्रेस की तीन महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है। एमपी कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमेटी, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश संगठन पदाधिकारियों की बैठक होगी। पीसीसी दफ्तर में सुबह 11.30 बजे स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। दोपहर 12.30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। दोपहर 1 बजे से लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। बैठक में जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह सहित तमाम सदस्य शामिल रहेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ आज सोमवार 8 जनवरी को विधायक पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो अन्य निर्वाचित विधायक भी विधायक पद की शपथ लेंगे। बता दें विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आए थे जबकि सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र में 18 और 19 दिसंबर को निर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली थी। उस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाद में शपथ लेने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से किया था। वहीं दो विधायक सोहन वाल्मीक पारिवारिक कारणों से विधायक शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके थे। उधर कसरावर विधायक सचिन यादव भी विधायक पद की शपथ ले नहीं ले सके थे, ये दोनों भी आज ही शपथ लेंगे। सुबह 10.30 बजे विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर इन्हें विधायक पद की शपथ दिलाएंगे।
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का विदिशा दौरा आज
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेलसोमवार 8 जनवरी की प्रातः 4:50 बजे विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वे प्रातः 10:45 बजे विदिशा के ग्राम बरखेड़ा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में शामिल होंगे। मंत्री पटेल दोपहर 12:30 बजे ग्राम बरखेड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 2:00 बजे मंत्रालय भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल संभाग की लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल संभाग के कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे होटल पलाश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सीएम यादव प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनेंगे। दोपहर 2 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्रालय में शाम 4 बजे के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus