• Thu. Jan 2nd, 2025

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में व्यापारी पर हमाले के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया और दुबई अंडरवर्ल्ड से भी संबंध होना बताया था। पुलिस जांच में पता कि आरोपियों का अंडरवर्ल्ड और लारेंस विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने डराने के गैंगस्टर नाम लिया था। फिलहाल, मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, 3 दिसंबर काे आरोपियों ने टेंट हाउस व्यापारी नवाज रियाज की दुकान में घुसकर उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। पैरों में गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बदमाशों ने व्यापारी से टेटर टैक्स मांगा था। टैक्स नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

व्यापारी पर हमले का मामला: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, टेटर टैक्स नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पता चला कि घटना के बाद तीनों बदमाश एक सेंट्रो कार में सवार होकर भागे थे। यह सेंट्रो कार जहांगीराबाद निवासी एक युवक चला रहा था। जो पीजीबीटी कॉलेज रोड गौतम नगर के पास देखा गया। पुलिस ने आहद नूर नाम के इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैजैपुर विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

MP Crime: उचित मूल्य की दुकान में चाेरी, ताला तोड़कर लाखों रुपए का राशन चुरा ले गए चोर, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL