• Wed. Jan 15th, 2025

Madhya Pradesh Election Voting 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. प्रदेश की 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए बड़ा बयान जारी किया है.

Madhya Pradesh Election Voting: CM शिवराज ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले- ‘पहले मतदान-फिर जलपान’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं. हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें. रोज़गार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे. हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वो स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी.

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान आज: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, साढ़े 5 करोड़ से अधिक मतदाता 2533 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

खड़गे ने आगे कहा, “हमारे किसान, खेत-मज़दूर भाई-बहन, फ़सल के लिए बेहतर दाम पाएँगे और उनके एक वोट से उनका क़र्ज़ माफ़ होगा. हमारे दलित, आदिवासी व पिछड़े समाज के लोग रोज़ाना हो रहे अत्याचार से छुटकारा पाएँगे और न्याय प्रणाली में विकास के प्रबल भागीदार बनेंगे. आपके एक वोट की शक्ति – छात्रों को आर्थिक मदद, स्वास्थ्य व पेयजल का अधिकार व इलाज के लिए निःशुल्क बीमा, जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है. … तो बढ़ाइये हाथ वोटिंग बटन पर, और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का जमकर प्रयोग कीजिए.’ विजयी होगा मध्य प्रदेश, बेहतर बनेगा अपना देश.”

See also  इंदौर में ED की रेड: उद्योगपति सुरेंद्र संघवी से जुड़े दीपक मद्दा के घर से 91 लाख कैश जब्त     - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Madhya Pradesh Election Voting: कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में डाला वोट, CM पर कसा तंज, कहा- मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि…

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ”मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है – भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान – और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.”

MP Election Voting: वोटर आईडी नहीं होने पर भी कर सकेंगे मतदान, इन 12 वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर डाल सकते हैं वोट, जानिए पूरी डिटेल

गौरतलब है कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL