Odisha Weather News: ओडिशा में लगातार हाे रही बारिश के बीच एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. इससे भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. यह सिस्टम अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव में बदल सकता है.
ओडिशा के कुछ स्थानाें पर शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, तटीय ओडिशा के जिलों में एक या दो स्थानों पर और मयूरभंज जिले में एक स्थान पर भारी बारिश हुई है.
नुआपाड़ा, बरगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, बोलांगीर, कालाहांडी, क्योंझर जिलों के अधिकांश स्थानों पर और शेष जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, क्योंझर, मयूरभंज, अंगुल, ढेंकनाल, रायगड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, बौध, कंधमाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Threads App पर achchhikhabar.in को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें