• Sun. Dec 22nd, 2024

बीजेपी विधायक की संभाग प्रभारी को चेतावनी, VIDEO: कहा- नहीं मिलवाया तो 4 विधानसभा में होगा घाटा, पार्टी के कुछ नेताओं पर षड्यंत्र रचने के आरोप भी लगाए

ByCreator

Aug 4, 2023    150838 views     Online Now 463

अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन जिले (Ujjain) की महीदपुर कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन (BJP Workers Conference) हुआ। कार्यक्रम में शामिल भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान (BJP MLA Bahadur Singh Chauhan) के संबोधन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जिले व संभाग के भाजपा प्रभारी आलोक और विनोद शर्मा की मंच पर उपस्थिति में दोनों पदाधिकारियों को विधायक खुले मंच से 4 विधानसभा में घाटा करवाने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान जिले के 10 से 20 चुनिंदा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि यह महिदपुर विधानसभा को खतरे में डालने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वीडियो में भाजपा विधायक के मन में पार्टी के खिलाफ गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है, जिसको लेकर अब पार्टी में कलह की बात सामने आ रही है और तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है।

CM ने जनसेवा मित्रों से किया संवाद: कहा- कुछ गड़बड़ी हो तो बताते रहना, ताकि मैं तत्काल एक्शन ले सकूं, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, मामा तुम्हारी जिंदगी को बेहतर बनाएगा

क्या है दोनों वीडियो में जानिए?

एक वीडियो में विधायक मंच पर बैठे आलोक शर्मा से कह रहे हैं अलोक जी मेरी विधानसभा के अंदर लोगों में बहुत ग़ुस्सा है। उस गुस्से को में रोक रहा हूं। मैने हितानंद जी को बता दिया, मुख्यमंत्री जी को बता दिया। मैंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी को भी बता दिया। (कार्यकर्ताओ की और देखते हुए व पूछते हुए बोले) यदि कल सुबह में घोषणा करूं तो इमानदारी से बताना कितने लोग भोपाल जाओगे। आप खुद की गाड़ियां खाने पीने की व्यवस्था कर लोगे, जिस पर कार्यकर्ता हाथ उठा कर हां बोल रहे हैं। दोबारा (आलोक शर्मा की ओर देखते हुए बोले) कि हमारे कुछ लोग जिन्हें भले आप 100, 1000 या 5000 लोगों से मिलवाओ, ये मिलना चाहते हैं। यदि आपने नहीं मिलाया तो आज कह रहा हूं इसका घाटा आपको 4 विधानसभा में होगा। आलोट, आगर, तराना व घट्टिया में होगा।

See also  गैंगस्टर एक्ट सहित 12 मुकदमे, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया तांडव; कौन है पिंकी चौधरी? | Ghaziabad Police Pinky Choudhary Hindu Raksha Dal President Profile Demolished slums of Bangladeshi labourers

वहीं दूसरे वीडियो में उज्जैन जिले के 10 से 20 चुनिंदा नेताओं पर आरोप लगाते हुए विधायक कह रहे हैं कि महिदपुर विधानसभा को खतरे में डालने की साजिश रचा जा रहा है। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

दरअसल जिले की महिदपुर तहसील क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार दोपहर आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ता सहित कई लोग पहुंचे। वहीं मंच पर उज्जैन संभाग के प्रभारी व क्षेत्रीय पदाधिकारी जिसमें जनपद अध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने यह चेतावनी खुले मंच से मंच पर बैठे प्रभारी आलोक शर्मा को दी।

6 लोगों ने बांधकर पीटा, इलाज के दौरान युवक की मौत: गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, SDOP ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम

क्या हो सकता है कारण!
संभवतः विधायक बहादुर सिंह चौहान को इस बार पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने के आसार को देखते हुए ये बात उन्होंने कही होगी। वहीं जिन चार विधानसभा के नाम बहादुर सिंह चौहान ने लिए। सूत्रों के अनुसार वहां पर सोंधिया समाज के लोग ज्यादा है और चौहान भी उसी समाज से आते हैं। इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।

MP के इस जिले में धारा 144 लागू: बिना अनुमति सभा, रैली-जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध, लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

See also  Women's Day: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, महिला कर्मचारियों को मिलेगी 7 दिवस की अतिरिक्त CL, 'बेटियों' को भी दी ये सौगात - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL