• Tue. Mar 11th, 2025

ज्यादा पेंशन पाने का आज आखिरी दिन

ByCreator

Jun 26, 2023    150856 views     Online Now 150

EPS Higher Pension Las Day : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) अपने सब्सक्राइबर्स को ज्यादा पेंशन पाने का मौका दे रहा है. अगर आपने अब तक ज्यादा पेंशन ( EPFO Higher Pension ) पाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन कर दें क्योंकि इसके लिए सिर्फ आज ही मौका है ! आपको बता दें, ईपीएस के जरिए ज्यादा पेंशन ( EPS 95 Higher Pension ) पाने की समयसीमा 26 जून को खत्म हो रही है. अपना बुढ़ापा खुशी से बिताने के लिए आपको जल्द ही ईपीएफओ के ईपीएस-95 विकल्प के लिए आवेदन करना चाहिए ! इसके लिए अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं !

EPS Higher Pension Las Day


EPS Higher Pension Las Day

EPS Higher Pension Las Day

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने उच्च पेंशन के लिए 3 मई की समय सीमा बढ़ा दी थी ! इसे 26 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया था ! जो आज समाप्त हो रहा है ! हालांकि, EPFO के पास समय सीमा को और आगे बढ़ाने की मांग आ रही है. लेकिन इसे बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं !

ऐसे करें आवेदन : EPS Higher Pension Las Day

  • सबसे पहले आपको ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा ! यहां आपको पेंशन ऑन हायर सैलरी पर क्लिक करना होगा !
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां 2 विकल्प दिखाई देंगे. इसमें एक दूसरा विकल्प भी है. यहां नीचे दिए गए विकल्प को चुनें !
  • इसके बाद आपको एक नया होम पेज दिखाई देगा ! यहां आपको बाईं ओर दिए गए विकल्प पर क्लिक करके अपना यूएएन, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको नीचे गेट ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ! आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे सत्यापित करें और फिर सबमिट करें !
See also  बड़ी खबरः राहुल गांधी हिंदू धर्म से बहिष्कृत महाकुंभ में संतों ने लिया निर्णय, उनके इस बयान पर हुआ बहिष्कार

EPF Higher Pension चुनने का विकल्प

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने 1 सितंबर 2014 के बाद पीएफ खाता खोलने वाले कर्मचारियों को ईपीएस के माध्यम से उच्च पेंशन ( EPF Higher Pension ) चुनने का विकल्प दिया है ! इसके तहत 15,000 से अधिक आय वालों को भी अब ईपीएस ( EPS 95 Higher Pension ) में 8.33 फीसदी योगदान करने का मौका दिया जाएगा, ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें अधिक पेंशन मिल सके !

EPS 95 Higher Pension डेडलाइन बढ़ने की संभावना कम 

श्रम मंत्रालय के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने! 4 नवंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पेंशनभोगियों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के! लिए आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की है ! 01.09.2014 से पहले या 01.09.2014 को ईपीएफ ( EPF Higher Pension ) का भुगतान, लेकिन उच्च पेंशन के! लिए आवेदन नहीं कर सके, चार महीने के भीतर नया विकल्प चुन सकते हैं ! इसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2023 तक बढ़ा दी गई! और फिर इसे 26 जून तक बढ़ा दिया गया !

कौन होगा हायर पेंशन के योग्य

उच्च पेंशन से संबंधित ईपीएफओ ( EPFO Higher Pension ) के सर्कुलर को देखते हुए! जिन कर्मचारियों ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की पूर्ववर्ती वेतन सीमा से! ऊपर वेतन का योगदान दिया है और ईपीएस -95 ( EPS 95 Higher Pension ) का सदस्य रहते हुए! संशोधित योजना के साथ ईपीएस के तहत विकल्प चुना है, वह उच्च पेंशन के लिए पात्र होंगे ! . वहीं, बढ़े हुए लाभ के लिए पात्र कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) सदस्य को! आयुक्त द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में अपने नियोक्ता के! साथ संयुक्त रूप से सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे संयुक्त घोषणा पत्र आदि के साथ आवेदन करना होगा !

See also  औचक निरीक्षण: अलसुबह साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले महापौर, कई कर्मचारी और NGO के लोग थे गायब, वेतन काटने के दिए निर्देश - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

LIC Policy New Update : LIC Policy लेने वालों के लिए बड़ी ख़बर अब पाए 91 लाख तक का लोन, देखे कैसे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL